KL Rahul Captain LSG
File Photo

आईपीएल (IPL) में बतौर कप्तान रन औसत के मामले में भी केएल राहुल सबसे आगे हैं।

    Loading

    मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग के 15 वें (Indian Premier League 15) सीजन में सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Lucknow Supergiants vs Sunrisers Hyderabad) के बीच मैच खेला गया। यह मैच लखनऊ ने 12 रनों से जीत लिया। लखनऊ ने कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद के खिलाफ अर्धशतक लगाया। यह उनका  टी20 का 50वां अर्धशतक है। वे बतौर भारतीय बल्लेबाज सबसे कम पारियों में यहां तक पहुंचे हैं।

    सोमवार को हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले गए मैच में राहुल ने 50 बॉल पर 68 रन बनाए। जिनमें 6 चौके और 1 छक्का शामिल है। वह अपनी 162वीं पारी में 50 अर्धशतक तक पहुंचे हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम था। किंग कोहली ने 192 पारी में ऐसा किया था। इसके अलावा गौतम गंभीर ने 224, शिखर धवन ने 232 जबकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 245 पारी में ऐसा कारनामा कर दिखाया था। 

    बता दें कि, आईपीएल (IPL) में बतौर कप्तान रन औसत के मामले में भी केएल राहुल सबसे आगे हैं। उन्होंने 56 की औसत से रन बनाए हैं। आईपीएल में अन्य किसी भी कप्तान का औसत 50 का नहीं रहा है। इस मामले में डेविड वॉर्नर दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 47 की औसत से रन बनाए हैं। वहीं, विराट कोहली ने 42, एमएस धोनी ने 41 और सचिन तेंदुलकर ने बतौर कप्तान 40 की औसत से रन बनाए हैं।

    केएल राहुल ने ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो, उन्होंने 54वीं बार 50 से अधिक रन बनाए हैं। हैदराबाद के खिलाफ खेलने से पहले उन्होंने 161 पारी में 43 की औसत से 5782 रन बनाए थे। जिनमें 4 शतक और 49 अर्धशतक है। उनका स्ट्राइक रेट 138 का है।