Indian Premier League-2022-lucknow-super-giants-team-apologise-to-social-media-user-for-not-giving-credit-and-shared-the-photo-on-international women's day

लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना क्रेडिट दिए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया।

    Loading

    लखनऊ, इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) की शुरुआत 26 मार्च से होने वाली है। वहीं, इस टूर्नामेंट फाइनल मैच 29 मई को खेला जाएगा। इस बार आईपीएल (IPL 2022) में 10 टीमें खेलती हुई नज़र आएगी। आईपीएल की शुरुआत से पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स मुश्किल में फंस गई है। लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल हुई, जिसके चलते अब टीम को माफी मांगनी पड़ी। 

    दरअसल, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International Women’s Day 2022) के मौके पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने बिना क्रेडिट दिए एक तस्वीर शेयर की थी, जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया। 

    लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) ने महिला दिवस के मौके पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की तस्वीर शेयर की थी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस तस्वीर के जरिए महिला दिवस पर उन्हें बधाई दी थी। लेकिन इस फोटो को टीम ने बिना क्रेडिट दिए शेयर कर दिया। जबकि फोटो को एक फैन पेज द्वारा बनाया गया था। इसके बाद  लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) फैन्स के निशाने पर आ गए। 

    लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) टीम को फैन्स की कड़ी आलोचना सहनी पड़ी। वहीं तस्वीर बनाने वाले पेज Women In Blue- Memories ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स को डिजिटल चोर तक कह दिया। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स का ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “देखें इस डिजिटल चोर को, वेरिफाइड अकाउंट है तो कुछ भी करेंगे। हम लोगों की मेहनत को ऐसे ही लेकर खुद का इफेक्ट डालकर अपना बोल देते हैं।” 

    इसके बाद सोशल मीडिया पर टीम की काफी आलोचना हो रही थी। सोशल मीडिया पर मच रहे बवाल को देखने के बाद टीम ने माफ़ी मांगी। लखनऊ सुपर जायंट्स ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मुझको राणाजी माफ करना, गलती म्हारे से हो गई। पोस्ट तो हमने कर दिया, बस आपकी वाह-वाही रह गई।”

    बता दें कि, आइपीएल 2022 में दो नई टीमें लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस हिस्सा ले रही हैं। वहीं, लखनऊ सुपर जायंट्स आईपीएल की सबसे महंगी टीम है, जिसे 7090 करोड़ रुपये में संजीव गोयनका के ग्रुप ने खरीदा था। लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल होंगे।