RCB
File photo

    Loading

    नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज शाम 52वां मैच खेला जाएगा। प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद अब विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) आज का मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ जीतकर टॉप-2 में पहुंचने की होगी। हैदराबाद का प्रदर्शन अब तक खराब ही रहा है। यही कारण है कि आरसीबी (IPL 2021, RCB Vs SRH Live Streaming) इस मैच में बड़ी जीत दर्ज करना चाहेगी। (आज के मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए यहां क्लिक करें)

    ज्ञात हो कि आईपीएल में अब तक खेले गए 12 मैचों में आरसीबी 16 अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स की टीम 20 अंकों के साथ टॉप पर है। साथ ही एमएस धोनी की टीम 18 पॉइंट्स की बदौलत दूसरे नंबर पर है। अगर विराट के धुरंधर आज का मैच जीतते हैं तो यकीनन टीम का मनोबल दिल्ली के खिलाफ होने वाले मैच से पहले बढ़ जाएगा। आज होने वाले मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर देख सकते हैं। जबकि लाइव स्ट्रीमिंग की बात करे तो उसे डिज्नी+हॉटस्टार एप पर आप देख सकेंगे।

    -दोनों टीमों की ऐसे हो सकती है प्लेइंग 11

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पद्दीकल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), डेन क्रिश्चिन, युजवेंद्र चहल, शहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डी विलियर्स, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज।

    सनराइजर्स हैदराबाद (SRH): जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), अब्दुल समद, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, सिद्धार्थ कौल, उमरान मलिक, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार।