ipl-2022-auction-wanindu-hasaranga-2-ipl-games-rs-10-crore-75-lakhs-price-rcb-sri-lanka

आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में हुआ।

    Loading

    बेंगलुरु, हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022 Mega Auction) का मेगा ऑक्शन खत्म हुआ। आईपीएल का मेगा ऑक्शन 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में हुआ। इस बार ऑक्शन में 600 से अधिक खिलाड़ी उतरे थे। जिनमें से 204 खिलाड़ी लगभग 551 करोड़ रुपए में खरीदे गए। इनमें  67 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल थे। 

    खास बात यह कि, इनमें से 11 खिलाड़ियों को 10 करोड़ रुपए से अधिक में अलग-अलगटीमों ने ख़रीदा है। 10 करोड़ से भी अधिक बोली लगने वाली खिलाडियों के लिस्ट में श्रीलंका (Sri Lanka) के लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा (Wanindu Hasaranga) भी शामिल हैं। पिछले सीजन में वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेल रहे थे। कमाल की बात यह है कि हसारंगा अब तक आईपीएल में सिर्फ 2 मैच खेल सके हैं। इस दौरान उन्होंने एक रन बनाया और 1 भी विकेट नहीं लिया। इसके बाद भी आरसीबी ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपए में ख़रीदा है। उनका बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए था। इसका मतलब आरसीबी उन्हें लगभग 11 गुना अधिक राशि में खरीदा है। 

    बता दें कि, श्रीलंका का 24 साल के वानिंदु हसारंगा मौजूदा समय में आईसीसी रैंकिंग में टी20 के नंबर-1 एक गेंदबाज हैं। वह पिछले 2 साल से  टी20 क्रिकेट में बॉल और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। हसारंगा के टी20 इंटरनेशनल मैच की बात करें तो 1 जनवरी 2021 से अब तक उन ज्यादा विकेट कोई नहीं ले सका है। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 12 की औसत से 41 विकेट लिए हैं। इकोनॉमी 6 से भी कम की है। वहीं, 9 रन देकर 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा। वहीं बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने 200 से अधिक रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 125 के आस-पास है। हसारंगा श्रीलंका की तरफ से 4 टेस्ट, 29 वनडे और 35 टी20 इंटरनेशनल के मुकाबले खेल चुके हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर वे 90 विकेट भी ले चुके हैं।

    श्रीलंका का यह गेंदबाज वनडे और टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लेने वाले कुछ खास गेंदबाजों में से एक हैं। हसारंगा ने जुलाई 2017 में वनडे मैच में डेब्यू किया था और जिम्बाब्वे के खिलाफ हैट्रिक लेकर इतिहास रचा दिया था। वह वनडे मैच में हैट्रिक में लेने वाले पहले लेग स्पिनर बने। वहीं, उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) में साउथ अफ्रीका के हैट्रिक ली।इसके साथ ही वह टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के पहले गेंदबाज बने। उन्हें आईसीसी की तरफ से 2021 की वनडे और टी20 दोनों टीम में जगह दी गई।

    इस गेंदबाज के ओवरऑल टी20 करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक 80 पारियों में 16 की औसत से 115 विकेट लिए हैं। वहीं, 26 रन देकर 5 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन है। वहीं बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 69 पारियों में 18 की औसत से 1005 रन बना चुके हैं। जिसमें 3 अर्धशतक भी है।