IPL 2022 CSK vs GT Live | गुजरात ने चेन्नई को दी सात विकेट से मात, टॉप 2 में जगह पक्की | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटMay, 15 2022

गुजरात ने चेन्नई को दी सात विकेट से मात, टॉप 2 में जगह पक्की

ऑटो अपडेट
द्वारा- Mrinal Pathak
कंटेंट राइटर
19:08 PMMay 15, 2022

गुजरात की जीत

गुजरात ने चेन्नई को सात विकेट से हराया. इसी के साथ GT ने आईपीएल की अंक तालिका में टॉप 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है.   

19:06 PMMay 15, 2022

19 वां ओवर समाप्त

मुकेश के ओवर से आए 6 रन. क्रीज पर रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर मौजूद; GT का स्कोर (133/3)  

19:00 PMMay 15, 2022

18वां ओवर समाप्त

मथीशा पथिराना के ओवर से 6 रन क्रीज पर रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर मौजूद; GT का स्कोर (127/3)  

18:55 PMMay 15, 2022

17वां ओवर समाप्त

सोलंकी के ओवर से आए 4 रन. क्रीज पर रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर मौजूद; GT का स्कोर (121/3)  

18:49 PMMay 15, 2022

16वां ओवर समाप्त

सिमरजीत के ओवर में मिलर ने जड़ा शानदार चौका. इस ओवर से आए 9 रन. क्रीज पर रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर मौजूद; GT का स्कोर (117/3)  

18:45 PMMay 15, 2022

15वां ओवर समाप्त

सोलंकी के ओवर से आए 4 रन. क्रीज पर रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर मौजूद; GT का स्कोर (108/3)  

18:42 PMMay 15, 2022

14वां ओवर समाप्त

मथीशा पथिराना ने पहली ही गेंद पर कप्तान  हार्दिक पांड्या को बनाया अपना शिकार. 7 रन बनाकर वापस वापस लौटे पवेलियन. साहा ने बनाया अपना अर्धशतक. इस ओवर से आए 4 रन. क्रीज पर रिद्धिमान साहा और डेविड मिलर मौजूद; GT का स्कोर (104/3)  

18:35 PMMay 15, 2022

13वां ओवर समाप्त

सोलंकी के ओवर से आए 4 रन. क्रीज पर रिद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद; GT का स्कोर (100/2)  

18:32 PMMay 15, 2022

12वां ओवर समाप्त

मोईन अली ने झटका मैथ्यू वेड का विकेट. 20 रन बनाकर वापस लौटे पवेलियन. आते ही हार्दिक ने लगाया चौका. इस ओवर से आए 6 रन. क्रीज पर रिद्धिमान साहा और कप्तान हार्दिक पांड्या मौजूद; GT का स्कोर (96/2)  

18:28 PMMay 15, 2022

11वां ओवर समाप्त

सेंटनर के ओवर में आया चौका. इस ओवर में बने 9 रन. क्रीज पर रिद्धिमान साहा और मैथ्यू वेड मौजूद; GT का स्कोर (90/1)  

Load More

Loading

मुंबई: आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आज रविवार 15 मई को पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (Chennai Super Kings vs Gujarat Titans) के बीच हो रहा है। इस मैच में धोनी (MS Dhoni) और हार्दिक (hardik Pandya) आमने-सामने होंगे। यह मुकाबला मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा है। इस सीजन में सीएसके प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है, जबकि गुजरात टाइटंस सीजन के प्लेऑफ (IPL 2022 Play Off) में पहुंचने वाली पहली टीम बनी है। 

 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.