ipl 2022- csk vs lsg-Didn’t want to take risk in front of Dwayne Bravo Aayush Badoni

लखनऊ को आखिरी दो ओवर में 34 रन चाहिए थे।

    Loading

    मुंबई, लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Supergiants) के बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 15) में अब तक खास प्रभाव छोड़ने वाले आयुष बडोनी (Aayush Badoni) ने खुलासा किया कि चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाफ 211 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) के सामने जोखिम नहीं उठाने का फैसला किया था। बडोनी ने नौ गेंदों पर नाबाद 19 रन बनाये तथा इविन लुईस (23 गेंदों पर 55 रन) के साथ मिलकर लखनऊ को छह विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

    बडोनी (Aayush Badoni) ने मैच के बाद वर्चुअल संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मैं अपनी भूमिका जानता हूं और मुझे केवल अपना स्वाभाविक खेल खेलने के लिये कहा गया था। वे जानते थे कि यदि मैं और इविन अपने शॉट खेलते हैं तो हम जीत सकते हैं। इसलिए कोई विशेष संदेश नहीं था, हमें बस अपने शॉट् खेलने थे और हमने ऐसा किया।”

    अनुभवी आलराउंडर ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) ने 18वें ओवर में खतरनाक दीपक हुड्डा को आउट किया और आईपीएल में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। लखनऊ को आखिरी दो ओवर में 34 रन चाहिए थे। बहुत अधिक ओस गिरने के कारण चेन्नई के कप्तान रविंद्र जडेजा ने शिवम दुबे को गेंद सौंपी जिन्होंने 19वें ओवर में 25 रन लुटा दिये।

    बडोनी (Aayush Badoni) ने कहा, ‘‘जब ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे तब हम जोखिम नहीं लेना चाहते थे। हम आखिरी दो ओवर में अपने शॉट खेलना चाहते थे क्योंकि हमें 28 (34) रन चाहिए थे। मुझे लगता है कि 210 का स्कोर अच्छा था लेकिन हमने अच्छी तरह से इसे हासिल किया।” (एजेंसी)