Screengrab From Posted Video
Screengrab From Posted Video

    Loading

    पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में शनिवार को हुए कोलकाता के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद (KKR vs SRH) को मौजूदा सीजन में छठी हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में केन विलियमसन की टीम को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 54 रनों से शिकस्त दी। इस हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता कठिन हो गया है। हालांकि, मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद की हार के बावजूद टीम के खिलाड़ी शशांक सिंह (Shashank Singh Catch Video) ने काफी सुर्खियों बटोरी है। 

    इस मुकाबला में शशांक सिंह ने कोलकाता टीम के दो प्लेयर के कैच पकड़े, जिसमें अजिंक्य रहाणे का लिया गया कैच काफी शानदार रहा। केकेआर की पारी के आठवें ओवर की छठी गेंद को उमरान ने शॉर्ट रखा, जिस पर अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने आसमानी शॉट लगाया और ये गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर छह रनों के लिए जा ही रही थी, लेकिन तभी शशांक सिंह ने अपनी दाईं ओर दौड़ते हुए डीप पॉइंट पर सुपरमैन की तरह उड़ते हुए शानदार कैच लपक लिया। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

    हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर कोलकाता ने बैटिंग करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए थे। जहां टीम के लिए आंद्रे रसेल ने 4 छक्के और 3 चौके के दम पर 28 बॉल पर 49 रन जड़े। जबकि सनराइजर्स टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने 33 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए थे। जवाब में हैदराबाद की टीम 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी और इस मैच को 54 रनों से हार बैठी। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 28 बॉल पर 43 रन बनाए। जबकि रसेल ने गेंदबाजी में भी कहर बरपाया और 22 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।