आज होगा लखनऊ और बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला, यहां देखें मैच का लाइव स्ट्रीमिंग

    Loading

    कोलकाता: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में आज यानी बुधवार 25 मई को एक टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। क्योंकि, आज एलिमिनेटर मुकाबला (Eliminator Match) है, जो लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (LSG vs RCB Eliminator Match) के बीच होना है। दोनों ही टीम के लिए यह मैच करो या मरो का है। जो भी टीम यह मुकाबला जीतेगी वह क्वालीफायर 2 में राजस्थान रॉयल्स का सामना करेगी। वहीं हारने वाली टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। 

    आज इस मैच पर सबकी नज़रें RCB के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पर होंगी। उनके फैंस चाहते हैं कि, इस बड़े मैच में विराट कोहली शानदार प्रदर्शन कर अपनी टाम को दुसरे क्वालीफायर में पहुंचा दें। जबकि RCB पूरी कोशिश करेगी कि वह लखनऊ के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) को बड़ी पारी खेलने से रोक पाए। ऐसे में यह मुकाबला बेहद ही दिलचस्प और कड़ा होने वाला है। ऐसे में अगर आप इस मैच को लाइव देखना चाहते हैं तो यह तरीका अपनाकर देख सकते हैं…

    LSG बनाम RCB के बीच आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला कहां होगा?

    लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। 

    LSG बनाम RCB के बीच आईपीएल 2022 का एलिमिनेटर मुकाबला किस समय शुरू होगा?

    लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला शाम 07:30 बजे शुरू होगा। 

    LSG बनाम RCB के बीच होने वाला एलिमिनेटर मुकाबला कहां देखा जा सकता है?

    आईपीएल सीजन का यह मुकाबला स्टार स्पोर्ट्स 1, स्टार स्पोर्ट्स 1 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी और स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर प्रसारित होगा।

    जबकि फोन या लैपटॉप पर लाइव मैच देखने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।

    hotstar.com

    लाइव स्कोर अपडेट

    इसके अलावा आप चाहें तो मैच का लाइव स्कोर अपडेट हमारी वेबसाइट enavabharat.com पर जाकर देख सकते हैं।  

    संभावित प्लेइंग इलेवन-

    लखनऊ सुपर जाएंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), एविन लुईस, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, कृष्णप्पा गौतम, मोहसिन खान, आवेश खान और रवि बिश्नोई।

    रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल/आकाश दीप, मोहम्मद सिराज और जोश हेजलवुड।