IPL 2022 Lucknow Super Giants replace injured Mark Wood with with-andrew-tye

मार्क वुड इंजर्ड होने की वजह से IPL 2022 से बाहर हो गए हैं।

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 का श्रीगणेश 26 मार्च से हो रहा है। और, ठीक इससे 3 दिन पहले IPL की नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने ऑस्ट्रेलिया के फास्ट बोलर एंड्रयू टॉय (Andrew Tye) को इंग्लैंड के फास्ट बोलर मार्क वुड (Mark Wood) की जगह ले लिया है। मार्क वुड इंजर्ड होने की वजह से IPL 2022 से बाहर हो गए हैं। गौरतलब है कि, एंड्रयू टॉय ने पर्थ स्कॉर्चर्स (Perth Scorchers) को बिग बैश लीग (BBL) 2021-22 में चैंपियन बनाने में बड़ा रोल अदा किया था। उन्होंने BBL Final में सिडनी सिक्सर्स (Sydney Sixers) के खिलाफ 15 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे।

    एंड्रयू टॉय BBL 2021-22 में सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने इस सीन में कुल खेले 16 मैच में 16.96 की औसत से 25 विकेट झटके थे। एक भिड़ंत में 5 विकेट भी चटकाए थे। आपको याद दिला दें कि एंड्रयू टॉय IPL 2018 में पर्पल कैप (Purple Cap IPL 2018) विजेता थे। उन्होंने उस सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP PBKS) की तरफ़ से खेलते हुए 14 मैचों में 18.66 की औसत और 8.00 की इकॉनमी से 24 विकेट हासिल किए थे। उस सीजन में अफ़गानिस्तान के घटक ऑल-राउंडर राशिद खान (Rashid Khan) दूसरे सबसे सफल बोलर रहे थे।

    गौरतलब है कि, एक तरफ जहां एंड्रयू टॉय (Andrew Tye) IPL 2018 के टॉप विकेट टेकर हैं, वहीं, LSG के पास IPL 2021 का नंबर-2 विकेट टेकर भी टीम में मौजूद है। LSG की टीम में आवेश खान (Aawesh Khan) हैं। आवेश खान ने IPL 2021 में कुल खेले 16 मैचों में 18.75 की औसत और 7.37 की इकॉनमी रेट से 24 विकेट चटकाए थे।

    यही नहीं, Lucknow Super Giants (LSG) की टीम में श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा (Dushmantha Chameera) और अंकित राजपूत (Ankit Rajput) के रूप में अतिरिक्त घातक तेज़ गेदबाज भी हैं। टीम में जेसन होल्डर, मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) भी अच्छे ऑल-राउंडर हैं।

    पहले माना जा रहा था कि, मार्क वुड (Mark Wood) इंग्लैंड के हालिया वेस्ट इंडीज दौरे के बाद (ENG vs WI Bilateral Series, 2022) लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants LSG) के साथ जुड़ जाएंगे। लेकिन, वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के पहले मैच के बाद मार्क वुड को एल्बो इंजरी हो गया और वो अभी रिहैब में हैं। IPL 2022 के महासमर में LSG की शुरुआत 28 मार्च को मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT) के खिलाफ होने वाली भिड़ंत से होगी।