ipl 2022 These players can prove to be 'X factor' in CSK vs MI clash today, know the mood of the pitch too

ऐसे खिलाड़ी जो किसी भी वक्त मुकाबलों का रुख़ मोड़ देने का माद्दा रखते हैं।

    Loading

    -विनय कुमार

    आज नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से IPL की 2 महारथी सेनाओं का मुकाबला होगा। एक तरफ होगी रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस (MI) और दूसरी तरफ रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Captain) की कमान वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)। दोनों ही टीमों में महामारक बल्लेबाज़ के साथ बेहद घातक गेंदबाजों का समूह है। ऐसे खिलाड़ी जो किसी भी वक्त मुकाबलों का रुख़ मोड़ देने का माद्दा रखते हैं।   

    मुंबई इंडियंस (MI) में जहां टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain) विध्वंसक बल्लेबाज़ हैं, वहीं उनके साथ उनके स्क्वॉड में ईशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper-Batter), सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), कायरन पोलार्ड (Kieron Polard) जैसे आतिशी बल्लेबाज़ भी मौजूद हैं। अगर किस्मत ने सतह दिया तो आज CSK के खिलाफ ये बल्लेबाज़ मैच को यादगार बना सकते हैं, और अपनी टीम की तरफ से X-Factor साबित हो सकते हैं। 

    वहीं, अगर CSK की बात की जाए, तो जानदार ऑल-राउंडर और टीम के कप्तान रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Captain) तो गेंदबाज़ी और बल्लेबाज़ी का लोहा एक बार फिर मनवाने की कूवत रखते हैं। उनके साथ उनकी टीम में रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa), मोईन अली (Moeen Ali), अंबाती रायडू (Ambati Rayudu), एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे बल्लेबाज़ हैं, जो MI को पानी पिलाते हुए X-Factor साबित होने का दम रखते हैं।

    पिच का मिजाज़  

    IPL के दो महारथियों के बीच आज का महायुद्ध नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे आरंभ होगा। गौरतब है कि, IPL 2022 के ताज़ा सीजन में देखा ये गया है कि इस मैदान की पिच हाई स्कोरिंग मैच हुए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज के मुकाबले में भी पिच बल्लेबाजों का खूब साथ दे सकती है। लेकिन, घातक तेज़ गेंदबाज़ों को कहर ढाती भी देखा जा सकता है। इस पिच पर आज भी बाउंड्रीज की बारिश देखी जा सकती है।

    माना जा रहा है कि आज भी ओस के मद्देनजर टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी लेगी। और, वक्त के साथ यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों पर भी मेहरबान हो सकती है। 

    दोनों टीमों की संभावित Playing-XI

    मुंबई इंडियंस (MI)

    ईशान किशन (Ishan Kishan Wicket-keeper-Batter), रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), तिलक वर्मा, कायरन पोलार्ड (Kieron Polard), फैबियन एलेन, जयदेव उनादकट (Jaydev Unadkat), मुरुगन अश्विन (Murugan Ashwin), जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और टायमल मिल्स (Tymal Mills)।

    चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

    ऋतुराज गायकवाड (Ruturaj Gaikwad), रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa), मोईन अली (Moeen Ali), अंबाती रायडू, शिवम दुबे (Shivam Dubey), एमएस धोनी (MS Dhoni Wicket-keeper Batter), रविंद्र जाडेजा (Ravindra Jadeja Captain), ड्वेन ब्रावो, एडम मिल्ने, महीष तीक्षणा (Mahesh Teekshna) और मुकेश चौधरी।