Matheesha Pathirana

Loading

IPL 2023 की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के खतरनाक तेज़ गेंदबाज़ मथीशा पथिराना का शानदार प्रदर्शन रहा। फाइनल तक पहुंचने और फाइनल मुकाबले में GT vs CSK IPL Final Match 2023 में CSK की रोमांचक जीत हासिल करने तक के सफ़र में उनका बड़ा योगदान रहा है। अब आईपीएल के समापन के ठीक बाद उनकी किस्मत और चमक गई। अब आज ही वे श्रीलंका की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कर चुके हैं।

गौरतलब है कि 2 जून शुक्रवार से श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आरंभ हुआ। इस सीरीज के पहले वनडे मैच में (AFG vs SL ODI Series 2023) मथीशा पथिराना ने इंटरनेशनल डेब्यू किया। आपको याद दिला दें कि IPL 2023 में मथीशा ने आईपीएल की येलो आर्मी CSK के लिए कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में डेथ ओवर्स में जबरदस्त बोलिंग की थी। 

‘Baby Malinga’ के नाम से मशहूर मथीशा पथिराना ने IPL 2023 के ताज़ा सीजन में कुल खेले 12 मैचों में लगभग 50 ओवर गेंदबाजी की। जिसमें 19.53 की औसत से कुल 19 विकेट चटकाए।

गौरतलब है कि 2 जून को खेले गए 3 मैचों के पहले ODI में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट खो कर 268 रन बनाए थे और अफगानिस्तान को जीत के लिए 269 रनों का टारगेट दिया था। टारगेट को चेज़ करने मैदान में उतरी अफ़ग़ानिस्तान की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 46.5 ओवर में 269 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। इस मैच में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेले मथीशा पथिराना ने 7.5 की औसत से 66 रन देते हुए 8.5 ओवर की बोलिंग में 1 विकेट चटकाए। यानी, महीश पथिराना ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपना खाता खोल लिया। 

विनय कुमार