IPL-2023: आज RR vs RCB का मुकाबला, जानिए दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम

Loading

मुंबई: आज रविवार यानी 14 मई की दोपहर जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच (RR vs RCB IPL 2023 Sawai Maan Singh Cricket Stadium Jaipur) सीज़न का 60वां मुकाबला खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3 बजे होगा और मुकाबला आधा घंटे बाद शाम 3:30 बजे आरंभ होगा। 

गौरतलब है कि IPL 2023 के ताज़ा सीजन में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच यह दूसरी भिड़ंत हैं। 23 अप्रैल को बंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए पहले मुकाबले RCB vs RR IPL 2023 Chinnaswamy Stadium Bangalore में Royal Challengers Bangalore ने Rajasthan Royals को 7 रनों से हराया था। आज उस हार का बदला RR की टीम अपने होम ग्राउंड में लेना चाहेगी। 

IPL 2023 के ताज़ा सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने अब तक कुल खेले 12 मैचों में 6 जीत और 6 हार के साथ 12 प्वाइंट्स लेकर फिलहाल IPL 2023 Points Table में 5वें पायदान पर है। RR का नेट रन रेट फिलहाल +0.633 है। जबकि, RCB ने अब तक खेले कुल 11 मैचों में 5 जीत और 6 हार के बाद 10 प्वाइंट्स लेकर IPL 2023 Points Table में 7वें पायदान पर है। फिलहाल, RCB का नेट रन रेट -0.345 है। आइए जानें Rajasthan Royals और Royal Challengers Bangalore की टीम में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore RCB IPL 2023 Team)

विराट कोहली (Virat Kohli), ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis Captain), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, शाहबाज अहमद, रजत पाटीदार, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलेन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals RR IPL 2023 Team)

संजू सैमसन (Sanju Samson Captain), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (wk), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा , ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (wk), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट