Ishan Kishan
इशान किशन (File Photo)

    Loading

    -विनय कुमार

    बांग्लादेश के दौरे में हाल ही में खेली गई 3 मैचों की Bangladesh vs India ODI Series, 2022 के तीसरे और अंतिम मैच में भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan ODI Double Century) ने धमाकेदार डबल सेंचुरी की पारी खेली थी। यह वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास की सबसे तेज़ सेंचुरी थी। इस डबल सेंचुरी को ठोके अभी हफ्ता ही गया होगा, कि ईशान किशन ने एक और शतक लगा दिया।

    गौरतलब है कि ईशान किशन ने रणजी ट्रॉफी 2022-23 (Ranji Trophy 2022-23) में झारखंड बनाम केरल (Kerala vs Jharkhand Ranji Trophy, 2022-23) खेले गए मैच में गुरुवार को रांची के मैदान में झारखंड की तरफ से खेलते हुए जानदार सेंचुरी ठोकी।

    रणजी ट्रॉफी के ताज़ा मैच में संजू सैमसन (Sanju Samson Captain Kerala) की कप्तानी वाली केरल की टीम के खिलाफ झारखंड के ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 195 गेंदों में 9 चौके और 8 छक्कों की मदद से 132 रन बनाए। इस दौरान की स्ट्राइक रेट 67.69 की रही।