Jonny Bairstow will enter the field, Wade will sit on the bench, know what is the change in the squad of 'Punjab Kings' and 'Gujarat Titans' today

पंजाब किंग्स के साथ साथ गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में आज बदलाव नजरवा सकता है।

    Loading

    -विनय कुमार

    IPL 2022 के 16वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स PBKS की भिड़ंत गुजरात टाइटंस (GT vs PBKS IPL 2022) से होगी। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain Gujarat Titans) की कप्तानी में अगुवाई गुजरात टाइटंस की टीम बढ़िया फॉर्म में नजर आ रही है। इस ताज़ा सीजन में अब तक खेले दोनों मैचों में हार्दिक पांड्या ने जीत हासिल की हैं। वहीं, दूसरी तरफ मंयक अग्रवाल (Mayank Agrawal Captain PBKS) की टीम पंजाब किंग्स का आज इस सीजन का चौथा मुकाबला होगा। मयंक की टीम ने अब तक खेले तीन में दो मैच जीते है। पंजाब किंग्स के साथ साथ गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में आज बदलाव नजरवा सकता है। 

    Mathew Wade और , Vijay Shankar बैठ सकते हैं आज बेंच पर

    गुजरात टाइटंस की बात की जाए तो मैथ्यू वेड (Mathew Wade) और विजयशंकर (Vijay Shankar) को आज के मुकाबले में ड्रॉप किया जा सकता है। गौरतलब है कि मैथ्यू वेड अब तक खेले दोनों मैच में बढ़िया बल्लेबाजी करने में असफल रहे हैं। वहीं, विजयशंकर भी बोलिंग और बैटिंग  दोनों में फ्लॉप रहे हैं। आज के मैच में मैथ्यू वेड की जगह अफगानिस्तान के रहमानुल्लाह गुरबाज (Rehmanullah Gurbaz) को अवसर मिल सकता है। और विजयशंकर की जगह गुरकीरत सिंह मान (Gurkirat Singh Maan) को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। आपकोण्याद दिला दें कि, पिछले मुकाबले में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने जानदार बल्लेबाजी की थी। लॉकी फर्ग्युसन (Lockie Ferguson)और मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) की प्लेइंग इलेवन में उपस्थिति से टीम की गबोलिंग धारदार नजर आ रही है।

    Jonny Bairstow खेल सकते हैं आज 

    पंजाब किंग्स (PBKS) की बात की जाए, तो भनुका राजपक्षे (Bhanuka Rajapaksa की जगह आज प्लेइंग इलेवन में जॉनी बेयरस्टो को मौका मिल सकता है। कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) और शिखर धवन (Shikhar Dhawan) सलामी बल्लेबाज़ी करने मैदान में उतरेंगे। आपको याद दिला दें कि, पिछले मैच में लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston) ने बोलिंग और बैटिंग दोनों में जलवा दिखाया था। युवा जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और वैभव अरोड़ा (Vaibhav Arora) ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। बोलिंग की बात की जाए तो प्लेइंग इलेवन में कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के अलावा अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और राहुल चाहर (Rahul Chahar) गुजरात titans (GT) के बल्लेबाज़ों को परेशान करने की धार ज़रूर रखते हैं।

    Gujarat Titans संभावित Playing-XI

    शुभमन गिल, मैथ्यू वेड/रहमानुल्लाह गुरबाज (Wicket-keeper), विजयशंकर/गुरकीरत सिंह मान, हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Captain), डेविड मिलर (David Miller), राहुल तेवतिया (Rahul Tewatiya), अभिनव मनोहर सदरांगनी, राशिद खान (Rashid Khan), वरुन आरोन, लॉकी फर्ग्युसन, मोहम्मद शमी।

    Punjab Kings संभावित Playing-XI

    शिखर धवन (Shikhar Dhawan), मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal Captain), भानुका राजपक्षे/जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow Wicket-keeper), लियाम लिविंगस्टोन, शाहरुख खान (Shahrukh Khan), जितेश शर्मा, ओडियन स्मिथ, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर (Rahul Chahar), अर्शदीप सिंह, वैभव अरोड़ा।