Jos Buttler

    Loading

    लंदन. जोस बटलर (Jos Buttler) को बृहस्पतिवार को इंग्लैंड (England) की टी20 (T20) और वनडे क्रिकेट टीमों (ODI Cricket Team) का कप्तान (Cpatain) बनाया गया। पिछले सात साल से टीम के उपकप्तान 31 वर्ष के बटलर को इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास के बाद यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    बटलर भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जुलाई में होने वाले 12 मैचों से जिम्मेदारी संभालेंगे। इंग्लैंड के लिये 151 वनडे में 4,120 और 88 टी20 मैचों में 2,140 रन बना चुके बटलर तीनों प्रारूपों में शतक जड़ने वाले डेविड मलान और हीथर नाइट के अलावा इंग्लैंड के तीसरे बल्लेबाज हैं।

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का इतिहास बताता है कि इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने ICC Men’s ODI World Cup, 2019 के बाद सिर्फ एक सेंचुरी बना पाए। और, बीते लगभग 3 साल से उनका बल्ला खामोश नजर आया। उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 225 वनडे और 115 T20I मैच खेले।

    समूचे पूरे करियर की बात करें तो Eoin Morgan ने वनडे में 248 मैच खेले और 7,701 रन बनाए, जिसमें 14 सेंचुरी और 47 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। T20I में उन्होंने 2,458 रन बनाए। लेकिन, उन्होंने अपने करियर में सिर्फ 16 टेस्ट ही खेले, खासकर उन्होंने लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट ज्यादा खेला। (एजेंसी इनपुट के साथ)