Legends League Cricket former-afghanistan-captain-asghar-afghan-claims-get-out-virat-kohli-and-rohit-sharma-and-half-of-team-india-ends-here

    Loading

    नयी दिल्ली: लीजेंड्स लीग (Legends League Cricket) का आगाज होने वाला है। इस लीग में अफगानिस्तान (Afghanistan) पूर्व कप्तान असगर अफगान (Asghar Afghan) की वापसी हो रही  हैं। वह गौतम गंभीर की कप्तानी वाली टीम की तरफ से खेलते हुए नज़र आने वाले हैं। वहीं, इस लीग के शुरू होने से पहले उन्होंने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर एक बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि, विराट और रोहित को अगर आउट कर दो तो मानो कि आधी भारतीय टीम आपने वहीं खत्म कर दी है।

    असगर अफगान (Asghar Afghan) से सवाल पूछा गया कि आपने रोहित और विराट के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है, उनके अप्रोच के बारे में आप क्या कहेंगे। इसके जवाब में असगर ने कहा, ‘जब एक खिलाड़ी रन नहीं बनाता है, तो उसके बारे में बातें होने लगती हैं। यह हर क्रिकेटर की लाइफ का हिस्सा होता है। लेकिन हम जब भी भारत के खिलाफ क्रिकेट खेले, हमारा प्लान विराट कोहली और रोहित शर्मा को इर्द गिर्द रहता था।’

    असगर (Asghar Afghan)  ने आगे कहा, ‘हम तब कहा करते थे कि रोहित और विराट को आउट कर लो, आधी टीम इंडिया वहीं खत्म। ये ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच जिता सकते हैं। हम हमेशा शुरुआत में इन दोनों पर अटैक करते थे। क्यों अगर आप शुरुआत में इन दोनों को आउट नहीं कर पाते, तो फिर दोनों बहुत खतरनाक हो जाते हैं। खासकर विराट कोहली, वह मैदान पर काफी बिजी रहते हैं।  एक बार सेट होने के बाद उसको आउट करना बहुत मुश्किल हो जाता है।’