Mumbai Indians buys New York team in Major Cricket League

Loading

न्यूयॉर्क: दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बाद मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अमेरिका में शुरू होने जा रही मेजर क्रिकेट लीग (Major Cricket League) में न्यूयॉर्क (New York) की टीम खरीदी है।

यहां जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार ,‘‘ सारी औपचारिकतायें पूरी करने पर टीम पहली एमएलसी में खेलेगी।” इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के मालिक जीएमआर समूह ने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला के साथ सिएटल ओरकास टीम में निवेश किया जबकि चेन्नई सुपर किंग्स टैक्सास टीम का हिस्सा है।

मुंबई इंडियंस की मालिक नीता अंबानी ने कहा ,‘‘ मुंबई इंडियंस के परिवार में न्यूयॉर्क टीम का स्वागत करके काफी खुशी हो रही है। अमेरिका में पहली क्रिकेट लीग में भाग लेकर हम मुंबई इंडियंस को वैश्विक ब्रांड के रूप में स्थापित कर सकेंगे । यह मुंबई इंडियंस के लिये नयी शुरूआत है और मुझे इसका इंतजाार है। ” (एजेंसी)