Chris Gayle and ABD

Loading

IPL 2023 की शुरूआत 31 मार्च से होने जा रही है। इस नए सीजन से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore RCB) ने एक बड़ा फैसला किया।  टीम मैनेजमेंट ने अपनी टीम के पूर्व महारथियों क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) के सम्मान में  जर्सी नंबर 17 और 333 को  रिटायर करने का ठाना और अब इस टीम के किसी भी खिलाड़ी को इन नंबर्स की जर्सी नहीं मिलेगी।

आपको याद दिला दें कि RCB के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) 17 नंबर की जर्सी पहनकर मैदान पर उतरते थे और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Universe Boss Chris Gayle) 333 नंबर की।

ताज़ा खबर ये भी है कि RCB ke इन दोनों पूर्व महान बल्लेबाजों को ‘हॉल ऑफ फेम’ में भी जगह दी जाएगी। गौरतलब है कि दोनों ही बल्लेबाज़ अपनी महामारक बल्लेबाज़ी के लिए खूब जाने जाते थे।

आपको याद दिला दें कि एबी डिविलियर्स ने IPL 2011 में RCB का दामन थामा था, जिसके बाद उन्होंने RCB के लिए। IPL के कुल 11 सीजन खेले। उन 11 सीज़न में कुल खेले 157 मैचों में 41.10 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 4522 रन बनाए थे। जिसमें 37 हाफ सेंचुरी और 2 जानदार सेंचुरी शामिल रहीं।

यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Universe Boss Chris Gayle) की बात की जाए, तो उन्होंने भी IPL 2011 में ही RCB ज्वाइन की थी। वे RCB के साथ IPL के 7 सीज़न में रहे। और, उन 7 सीज़न में कुल खेले 91 मैचों में 43.29 की औसत और 154.40 की स्ट्राइक रेट से 3420 रन बनाए थे। जिसमें उनकी लाजवाब 5 सेंचुरी और 21 हाफ सेंचुरी भी शामिल रहीं। 

विनय कुमार