PIC: Twitter
PIC: Twitter

    Loading

    नई दिल्ली: न्यूजीलैंड (New Zealand) के दमदार प्लेयर रॉस टेलर (Ross Taylor) सोमवार यानी आज 4 अप्रैल को अपने करियर का आखिरी वनडे (ODI) मैच खेलने उतरे हैं। यह उनका आखिरी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच है। ऐसे में वह मैच के दौरान भावुक हो गए। सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हुआ है, जिसमें नेशनल एंथम के दौरान उनकी आंख से आंसू नज़र आए हैं। 

    दरअसल, रॉस टेलर ने पिछले साल 30 दिसंबर को ही ये घोषणा कर दी दी थी कि, वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले हैं। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स (NZ vs NED) के खिलाफ वनडे सीरीज उनका आखिरी इंटरनेशनल ODI मैच होगा। जबकि जबकि बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज उनका आखिरी टेस्ट मैच होगा, जो कि खत्म हो चुका हैं। ऐसे में अब आखिरी वनडे मैच का यह वीडियो BLACKCAPS ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। 

    न्यूजीलैंड अपने घर में नीदरलैंड्स के खिलाफ तीन वनडे की सीरीज खेल रही है। आज सीरीज का आखिरी मैच है। सीरीज के शुरुआती दोनों मैच न्यूजीलैंड पहले ही जीत चुका है। तीसरे मैच में नेशनल एंथम के दौरान रॉस टेलर अपने तीनों बच्चे एडिलेड, जॉन्टी और मैक्केंजी के साथ नजर आए। इस मैच में टेलर 14 रन बनाकर कॉट एंड बोल्ड हो गए। 

    आखिरी टेस्ट में भी हुए थे भावुक 

    रॉस टेलर अपने आखिरी टेस्ट मैच में भी भावुक हुए थे। बांग्लादेश के खिलाफ इसी साल 9 जनवरी से यह टेस्ट मैच खेला था। इसी मैच में न्यूजीलैंड के सबसे सफलतम टेस्ट बल्लेबाज टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए आखिरी बार सफेद जर्सी में खेलते दिखाई दिए थे। 

    करियर 

    रॉस टेलर के करियर की बात करें तो, उन्होंने अब तक 450 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। जहां उन्होंने 112 टेस्ट, 236 वनडे और 102 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। टेलर ने टेस्ट मैचों में 44.66 की एवरेज से 7683 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक शामिल रहे। जबकि वनडे इंटरनेशनल (आखिरी मैच से पहले) में उनके नाम पर 47.73 की औसत से 8593 रन दर्ज हैं। वहीं टी20 इंटरनेशनल में टेलर ने 122.37 की स्ट्राइक रेट से 1909 रन अपने नाम किए हैं।