PTI Photo
PTI Photo

Loading

ICC ODI World Cup, 2023 का 12वां मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ। 1 लाख से ज्यादा क्रिकेटप्रेमियों की आंखों देखी गवाही में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की शुरुआत बढ़िया थी, और ऐसा लग रहा था कि टोटल स्कोर 280 से 300 के करीब जाएगा। लेकिन, भारतीय गेंदबाजों की बेदर्द गेंदों ने पाकिस्तान को पूरे 50 ओवर भी नहीं खेलने दिया। समूची टीम 42.5 ओवर में 191 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस दरम्यान  इस मैच में ऐसा हो गया, जो वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के साथ कभी नहीं हुआ था। 

हुआ ये कि पाकिस्तान के सलामी बालेबाज अब्दुलाह शफीक 20 रन के निजी स्कोर और पाकिस्तान के 41 रन के स्कोर पर मोहम्मद सिराज की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। यह पारी के आठवें ओवर की छठी गेंद थी। उसके बाद 12.3 ओवर पर 73 के स्कोर पर पाकिस्तान के दूसरे सलामी जोड़ीदार इमाम उल हक़ को 32 के निजी स्कोर पर हार्दिक पंड्या की गेंद पर विकेटकीपर केएल राहुल ने चीते की तेज़ी से लपक लिया और इमाम का काम तमाम हो गया। पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट पर 73 रन था। 

फिर, पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान ने पारी संभाली। दोनों क्रीज़ पर सेट हो गए थे। बाबर आज़म ने 58 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 50 रन बना लिए। लेकिन, भारतीय कप्तान ने रणनीति बदली। और बाबर आज़म 51वां रन अपने खाते में जोड़ने से रह गए। मोहम्मद सिराज की बुलेट की रफ्तार से आती गेंद बाबर आज़म को चकमा दे गई और वे बोल्ड हो गए। 29.4 ओवर में 155 के स्कोर पर पाकिस्तान का तीसरा विकेट गिरा। 

फिर, यहीं से शुरू हुआ वनडे वर्ल्ड कप का वो ग़ज़ब, जो पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप के इतिहास में कभी नहीं हुआ था। बाबर आज़म के 155 रन के स्कोर पर आउट होने के बाद अगले 36 रन के भीतर पाकिस्तान के बाकी के 8 खिलाड़ी भी आउट हो गए। वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान के साथ ऐसा कभी नहीं हुआ था। भारतीय टीम के घातक गेंदबाजों के सामने समूची टीम घुटने टेक चुकी थी। पाकिस्तान के 155 रन के स्कोर पर बाबर आज़म के आउट होने के बाद चौथा विकेट सऊद शकील का 162 पर, पांचवां इफ्तिखार अहमद का 166 पर, छठवां विकेट मोहम्मद रिज़वान का 168 पर, सातवां विकेट शादाब खान का 171 पर, आठवां विकेट 187 पर मोहम्मद नवाज़ का, नववां विकेट इसी स्कोर पर गिरा हसन अली का और 191 रन के स्कोर पर हारिस रऊफ के 10वें विकेट से पूर्णाहुति हुई। यानी, 36 रनों के भीतर पाकिस्तान के 8 खिलाड़ी चलता कर दिए गए।

वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में भले ऐसा पहली बार हुआ हो, पर ओवरऑल वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पाकिस्तान 36 रनों के भीतर कुल 3 बार ऐसे शर्मनाक प्रदर्शन से गुज़र चुका है। आइए जानें : 

1. वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ 1993 में केप टाउन के मैदान में 32 रन के भीतर 8 विकेट गिरे 2 विकेट पर 11 रन के बाद 43 रन के स्कोर पर पाकिस्तान ऑल आउट।

2. श्रीलंका के खिलाफ आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में साल 2012 में खेले गए एक वनडे मैच में पाकिस्तान ने 33 रनों के भीतर 8 विकेट गंवा दिए थे। 2 विकेट पर 166 रन के स्कोर के बाद 199 रन के बीच पाकिस्तान की समूची टीम ढेर हो गई थी।

3. भारत के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वनडे वर्ल्ड कप, 2023 के 12वें मैच में पाकिस्तान ने 36 रनों के भीतर 8 विकेट गंवा दिए। 2 विकेट पर 155 रन के स्कोर के बाद 191 रन के स्कोर के बीच पाकिस्तान के सभी खिलाड़ी आउट हो गए। 

विनय कुमार