babar azam
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इन दिनों सवालों के घेरे में हैं। पाकिस्तान टीम ने अपने ही घर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज (PAK vs ENG Test Series) में हार गई है। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड ने शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। अब सीरीज का तीसरा मुकाबला आज (17 दिसंबर) से कराची में खेला जाएगा। ऐसे में इस मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें एक महिला पत्रकार के सवाल पर उन्हें गुस्सा भी आया। 

    दरअसल, इस महिला पत्रकार ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार पाकिस्तान की गिर रही परफॉर्मेंस को लेकर बाबर आज़म से सवाल किया। इसके जवाब में बाबर काफी नाराज नजर आए। बाबर ने गुस्से में भी मुस्कुराते हुए कहा कि, ‘पाकिस्तान टीम किसी एक खिलाड़ी या मेरी वजह से नहीं हार रही है। हम लगातार सुधार कर रहे हैं और दबाव में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए काम कर रहे हैं।’ हालांकि बाबर ने अपने बयान में खराब प्रदर्शन की वजह खिलाड़ियों के चोटिल होना बताई है। 

    बाबर ने बताया कि, ‘लगातार खिलाड़ियों के चोटिल होने से टीम पर असर पड़ रहा है।’ फिर जब महिला पत्रकार ने पूछा कि क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में कप्तानी करने से आपकी और टीम की परफॉर्मेंस प्रभावित हो रही है, क्या दबाव काफी ज्यादा है? इस सवाल को सुनते ही पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम गुस्साए, लेकिन उन्होंने मुस्कुराते हुए पत्रकार से ही सवाल पूछ लिया, ‘क्या आपको लगता है कि मेरी परफॉर्मेंस पर असर पड़ रहा है।’

    इतना ही नहीं फिर महिला पत्रकार ने कहा, ‘आपकी नहीं, टीम की परफॉर्मेंस की बात कर रही हूं टेस्ट के हवाले से।’ जिसके जवाब में बाबर ने कहा, ‘हमने पिछले जितने भी मैच खेले, उनमें डॉमिनेट किया। हां बिल्कुल हम स्ट्रगल कर रहे हैं, क्योंकि इंजरी काफी ज्यादा हो गई है। उसकी वजह से हमारा कॉम्बिनेशन गड़बड़ाया है और रिजल्ट नहीं आ रहे हैं। दोनों मैच (इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट) हमारे हाथ में थे, लेकिन हम फिनिश नहीं कर पाए।’ 

    बाबर ने आगे कहा, ‘बतौर टीम हमें इस पर काम करना है कि दबाव में कैसे स्थिति को हमारी तरफ लाना है। ऐसा नहीं है कि किसी एक बंदे की वजह से टीम हार रही है या मेरी वजह से ऐसा हो रहा है। कोशिश यही होती है कि बेस्ट इलेवन खिलाई जाए और उनसे काम लिया जाए। प्लेयर्स सपोर्ट भी कर रहे हैं।’

    बता दें कि, इंग्लैंड टीम इस समय पाकिस्तान दौरे पर है। जहां, दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसमें इंग्लैंड टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज को अपने कब्जे में कर लिया है। ऐसे में अब तीसरा टेस्ट मुकबला भी जीतकर इंग्लैंड पाकिस्तान को उसके घर में ही क्लीन स्वीप करने की योजना बना रहा है।