Pakistan sohail-tanvir-retirement-international-cricket-pakistan-team

Loading

नई दिल्ली: पाकिस्तान (Pakistan) के तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। तनवीर ने पाकिस्तान के लिए 62 वनडे और 57 टी20 मैच खेले। वह  साल 2009 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम में भी शामिल थे। 

हाल ही में सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए लिखा, ‘मैं इंटरनेशनल क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायर हो रहा हूं। मैं घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। देश की टीम से मौका देने के लिए पीसीबी का शुक्रिया।’

सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) टी20 क्रिकेट के लिए जाने जाते है। वह आईपीएल के पहले सीजन में भी खेल चुके हैं। तनवीर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 22 विकेट हासिल किए थे। खास बात यह है कि, उस ससक राजस्थान रॉयल्स चैंपियन बनी थी। 

आईपीएल के पहले सीजन में सोहेल तनवीर (Sohail Tanvir) ने महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को काफी परेशान किया था। तनवीर ने उस मैच में 14 रन देकर 6 विकेट लिए थे। चेन्नई की टीम महज 109 रन ही बना पाई थी। राजस्थान ने ये मैच 8 विकेट से जीता था।