rizwan

    Loading

    -विनय कुमार 

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज़-विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में हंगामा बरपा दिया है।  गौरतलब है कि ICC T20 World Cup, 2021 टूर्नामेंट में भी उन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया था।

    ताज़ा मामला T20 cricket के इतिहास में एक नए इतिहास रच जाने का पैग़ाम बता रहा है। आज सोमवार को उन्होंने T20 मुकाबले में वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ (West Indies vs Pakistan T20, 2021) T20 Series के पहले मैच में 78 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। आज की धुआंधार पारी ने उनके नाम एक नया इतिहास जोड़ दिया। T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्होंने 2021 के कैलेंडर ईयर में अब 1200 रन बना लिए हैं। 

    इतिहास गवाह है कि एक कैलेंडर ईयर में दुनिया के महाविस्फोटक बल्लेबाज़ कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli), बाबर आज़म (Babar Azam) और यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल (Chris Gayle Universe Boss) इतना रन नहीं बना पाए हैं।

    T20 इंटरनेशनल क्रिकेट का इतिहास इस बात की तस्दीक करता है कि पाकिस्तान के धुंआधार बालेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammed Rizwan) ने इस  साल, यानी 2021 में अब तक खेले T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में बल्ले से गदर मचा दिया है। उन्होंने अब तक खेले T20 मुकाबलों की 24 पारियों में 75 की औसत से 1201 रन बना लिए हैं। जिसमें एक सेंचुरी और 11 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। 

    इस साल उनका बेस्ट स्कोर 104 नॉट आउट रहा है। साल 2021 के खेले T20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका स्ट्राइक रेट 132 रहा है। उनके 1201 रनों के टोटल में इस कैलेंडर ईयर में उनके बल्ले से 105 चौके और 38 छक्के निकले हैं। गौरतलब वे भी है कि मोहम्मद रिज़वान एक साल में खेले T20 इंटरनेशनल में 100 या इससे ज्यादा चौके लगाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।

    वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ ठोके इतने चौके

    मोहम्मद रिजवान वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ T20 सीरीज के पहले मुकाबले में 52 गेंदों का सामना करते हुए 78 रन बनाए। जिसमें 10 चौके शामिल रहे और एक शानदार हाफ सेंचुरी ठोकी। मोहम्मद रिज़वान की T20 इंटरनेशनल में यह उनकी 12वीं हाफ सेंचुरी है। रिज़वान के ओवरऑल इंटरनेशनल T20 की बात की जाए, तो उन्होंने अब्बतके खेले कुल 135 पारियों में 39 की औसत से 3862 रन बना चुके हैं। जिसमें एक सेंचुरी और 27 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। T20 इंटरनेशनल में उनके बल्ले से अब तक 101 छक्के निकले हैं।

    बाबर आज़म के पास है 1000 छूने का मौका

    पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) इस साल, यानी, 2021 के कैलेंडर ईयर में अब तक खेले कुल 27 T20 इंटरनेशनल पारियों में 37 की औसत से 853 रन बना चुके हैं। रिकॉर्ड्स बताते हैं कि यह उनका किसी एक कैलेंडर ईयर में उनके करियर का बेस्ट प्रदर्शन है। गौरतलब है कि वेस्ट इंडीज़ के खिलाफ T20 सीरीज में अभी 2 मैच बाकी हैं। इसलिए उनके पास 1000 रन के आंकड़े को छूने या उस पार जाने का बेहतरीन मौका भी है।

    T20 Cricket का इतिहास बताता है कि भारत का एंग्री यंग मैन खिलाड़ी और पूर्व धांसू टी20 कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और क्रिस गेल (Chris Gayle) अभी तक अपने 

    करियर में किसी एक कैलेंडर ईयर में 1000 रनों के आंकड़े को नहीं छू सके हैं। विराट ने 2016 में सबसे ज्यादा 641 रन बनाए थे और क्रिस गेल के बल्ले से 500 रन का आंकड़ा भी पार नहीं हो सका है।