IND-A vs NZ-A, Kuldeep Yadav, Cricket News, Kuldeep Yadav took hat-trick against New Zealand
File Photo

'चाइनामैन' कुलदीप यादव ने बेंगलुरू के 'नेशनल क्रिकेट एकेडमी' (NCA) में अपनी फिटनेस पर खूब पसीने बहाए हैं।

    Loading

    -विनय कुमार

    टीम इंडिया से पिछले काफी समय से बाहर चल रहे लेफ्ट आर्म लेग स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को उत्तर प्रदेश की रणजी टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें कि ‘चाइनामैन’ कुलदीप यादव ने बेंगलुरू के ‘नेशनल क्रिकेट एकेडमी’ (NCA) में अपनी फिटनेस पर खूब पसीने बहाए हैं। बीते दिनों उनके घुटने की एक माइनर सर्जरी भी हुई थी। 

    आपको याद दिला दें कि कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने आखिरी बार श्रीलंका के दौरे में टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। उस दौरे में टीम इंडिया के ‘गब्बर’ शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain Indian Cricket Team) कप्तान थे। उस दौरे में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को कोच की जिम्मेदारी दी गई थी।

    कुलदीप यादव ने इस साल जुलाई के महीने में अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच खेला था। ऐसे में कप्तान बनाए जाने के बाद रणजी ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में वापसी करने का अच्छा मौका होगा। ‘उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन’ के सीईओ दीपक शर्मा (Deepak Sharma) ने जानकारी दी है  कि टीम में कुल 24 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। भुवनेश्वर कुमार ,(Bhuvaneshwar Kumar) और सौरभ कुमार (Saurabh Kumar) को उनके उपलब्ध होने के बाद शामिल किया जाएगा।

    यूपी रणजी टीम

    कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav Captain), करन शर्मा (Karan Sharma Vice Captain), माधव कौशिक, अलमास शौकत, समर्थ सिंह, हरदीप सिंह, रिंकू सिंह, प्रियम गर्ग, अक्षदीप नाथ, समीर चौधरी, कृतज्ञ सिंह, अरूण जुयाल, ध्रुव सिंह जुरैल्, शिवम मावी, अंकित राजपूत, यश दयाल, कुणाल यादव, प्रिंस यादव, रिशभ बंसल, शानू सैनी, जसमेर, जीशान अंसारी, शिवम शर्मा और पार्थ मिश्रा।