IPL 2022 के 60वें मुकाबले में RCB vs PBKS, जानिए Play-Off के लिए जीत कितनी है जरूरी

    Loading

    -विनय कुमार

    आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच (RCB vs PBKS IPL 2022) शुक्रवार, 12 मई को खेला जाएगा। कप्तान फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis Captain RCB) और मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal Captain PBKS) आमने- सामने होंगे। इस ताज़ा सीज़न के Play-offs के लिए यह मैच दोनों ही टीमों के लिए अहम है। आइए जानें इसका समीकरण और ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच का ताज़ा मिजाज़।

    प्लेऑफ का समीकरण

    PBKS ने ताज़ा सीज़न में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें  5 जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में 10 प्वाइंट्स लेकर 8वें पायदान पर है। PBKS को ग्रुप स्टेज में अभी 3 मुकाबले और खेलने हैं। अगर टीमें सभी में जीत हासिल करती है, तो उसके 16 प्वाइंट्स हो जाएंगे। टीम का net run rate भी माइनस में हैं। ऐसे में अगर PBKS आरसीबी के खिलाफ जीत हासिल नहीं करती है, तो उनके लिए IPL 2022 Play-Off में जगह बना पाना नामुमकिन ही मानिए।

    RCB की बात की जाए तो उसने अब तक कुल 12 मैच खेले हैं, और 7 जीत के साथ 14 प्वाइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है। अगर RCB अगले 2 मैचों में जीत हासिल करती है, उसका प्लेऑफ में जाना तय है।  जाने के लेकिन अगर PBKS उसे हरा देती है, तो मुश्किल है।

    ब्रेबोर्न के मैदान की पिच का मिजाज़

    ब्रेबोर्न स्टेडियम के मैदान की पिच की बोलर्स के लिए मददगार होगी। इस पिच पर जिस टीम की गेंदबाजी बेहतरीन होगी जीत उसी की मानिए। बैटिंग करने वाली टीम को शुरुआत में अपने विकेट बचा कर खेले तो बेहतर होगा। और, मिडिल आर्डर में गेंद पुरानी होने के बाद जमकर बल्लातोड़ बैटिंग करे।

    RCB की संभावित Playing-XI

    विराट कोहली (Virat Kohli), रजत पाटीदार, फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis Captain RCB), ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, शाहबाज अहमद, वणिंदो हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood), मोहम्मद सिराज।

    PBKS की संभावित Playing-XI

    जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow), शिखर धवन (Shikhar Dhawan), भानुका राजपक्षे, मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal Captain PBKS), जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingston), ऋषि धवन, कागिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, संदीप शर्मा।