Rules changed in Big Bash League to woo star cricketers

Loading

मेलबर्न: बिग बैश टी20 लीग (Big Bash League) में अधिक सितारा क्रिकेटरों को लुभाने के लिये क्रिकेट आस्ट्रेलिया (Cricket Australia) ने वेतन की सीमा बढा दी है और अनुबंध के नियमों में भी बदलाव किया है। पुरूषों की बिग बैश लीग में सभी आठ फ्रेंचाइजी को 13वें सत्र के लिये कम से कम छह खिलाड़ियों को न्यूनतम दो लाख आस्ट्रेलियाई डॉलर रिटेनर पर अनुबंधित करना होगा।

स्टार खिलाड़ियों की एक पूरक सूची भी बनाई जायेगी जो चोटों या अन्य व्यस्तताओं के कारण सत्र की शुरूआत में उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन सत्र के दौरान खेल सकेंगे। इसके मायने हैं कि शेड्यूल में टकराव के बावजूद आस्ट्रेलिया के प्रमुख टेस्ट क्रिकेटर अब इसमें खेल सकेंगे।

क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बुधवार को कहा कि लीग को वैश्विक तौर पर प्रतिस्पर्धी और लुभावनी बनाने के सारे उपाय किये जायेंगे। बीबीएल दिसंबर के मध्य से फरवरी की शुरूआत तक खेली जाती है।(एजेंसी)