sachin-tendulkar-slams-who-critic-pitch-after-test-over-in-3-days

Loading

नई दिल्ली: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर अपनी राय दी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच खेली गई इस सीरीज के पहले तीन मैच तीन दिनों में ही खत्म हो गए है। कई लोगों ने इन तीनों जगहों की पिच पर सवाल उठाए। लेकिन, अब सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने सबकी बोलती बंद कर दी है।

सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने कहा कि, टेस्ट क्रिकेट के आकर्षण को बनाये रखने के लिए वह मैच कितने दिनों तक चला, यह देखने की जगह वह कितना रोमांचक था यह देखा जाना चाहिये।

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘हमें एक बात समझने की जरूरत है कि टेस्ट क्रिकेट आकर्षक होना चाहिए और इस बात पर जोर नहीं होना चाहिए कि यह कितने दिन चलता है। हम (क्रिकेटर) अलग-अलग पिच पर खेलने के लिए बने हैं। पिच चाहे तेज गेंदबाजों की मददगार हो या स्पिनरों के मुताबिक हो हमें हर स्थिति में गेंद का सामना करने आना चाहिए।’

मास्टर ब्लास्टर ने आगे यह भी कहा कि, जब ऐसे समय में जब आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद), मेरीलेबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) और अन्य क्रिकेट निकाय टेस्ट क्रिकेट को मनोरंजन और शीर्ष प्रारूप बनाने की बात कर रहे हैं। तो तीन दिनों में मैच खत्म होने में कोई नुकसान नहीं है।

उन्होंने मेहमान टीमों को सलाह देते हुए कहा, ‘जब आप किसी और देश का दौरा करते हैं तो परिस्थितियां आसान नहीं होती हैं। आपको यह समझने की जरूरत है कि क्या हो रहा है, हर चीज का आकलन करें और फिर चीजों की योजना बनाना शुरू करें।’

उन्होंने कहा, ‘आईसीसी, एमसीसी के साथ हम सभी टेस्ट क्रिकेट के बारे में बात कर रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट कैसे शीर्ष प्रारूप बना रह सकता है। अगर हम ऐसा चाहते हैं, तो हमें गेंदबाजों के लिए कुछ करने की जरूरत है क्योंकि गेंदबाज हर गेंद पर एक सवाल पूछते हैं और बल्लेबाज को उसका जवाब देना होता है।’