Virat Kohli
File Photo

    Loading

    -विनय कुमार

    भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज (India vs Sri Lanka Test Series 2022) का पहला मौका 4 मार्च से 8 मार्च तक मोहाली में खेला जाएगा। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दुनिया के महान बल्लेबाजों में शुमार विराट कोहली (Virat Kohli) के चाहनेवाले नाराज थे कि कोहली का ऐतिहासिक मैच (Virat Kohli 100th Test Match) खाली स्टेडियम में होगा। लेकिन अब करोड़ों चाहनेवाले क्रिकेटप्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम खेले जाने वाले श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच लिए दर्शकों की एंट्री पर इजाजत दे दी गई है। सीटिंग कैपेसिटी के 50 प्रतिशत दर्शक स्टेडियम में आ सकेंगे। टिकट की बिक्री ऑनलाइन उपलब्ध रहेगी।

    भारत बनाम श्रीलंका के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में दर्शकों की अनुमति को लेकर BCCI की ओर से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन को सूचित कर दिया गया है। एसोसिएशन ने 50 प्रतिशत क्षमता तक दर्शकों के लिए इजाजत दी है। फैंस के लिए ये बड़ी खबर है, क्योंकि खाली स्टेडियम में मैच होने की बात से विराट के चाहनेवाले करोड़ों फैंस को नाराज हो गए थे। सोशल मीडिया में भी लगातार विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ऐतिहासिक मैच में दर्शकों की इजाजत के लिए मांग उठ रही थी।

    Virat Kohli खेलेंगे 100वां टेस्ट

    विराट कोहली के लिए SL vs IND मोहाली टेस्ट ऐतिहासिक होगा। यह उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 100वां मैच होगा।

    भारत ‘बनाम’ श्रीलंका पहले मैच का शेड्यूल

    मैच 4 मार्च को शुरू होगा। 9 बजे टॉस होगा। पहर दिन मैच 9:30 am बजे शुरू होगा।

    पहला टेस्ट- 4 से 8 मार्च- मोहाली (Punjab Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा।

    टेस्ट सीरीज में भारत और श्रीलंका का स्क्वॉड

    टीम इंडिया

    रोहित शर्मा (Rohit Sharma Captain), मयंक अग्रवाल, प्रियांक पांचाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, जयंत यादव, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (Vice Captain), मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, सौरभ कुमार।

    टीम श्रीलंका

    दिमुथ करुणारत्ने (Dimuth Karunaratne Captain), पथुम निसांका, लाहिरू थिरिमाने, धनंजया डी सिल्वा (Vice Captain), कुसल मेंडिस (फिटनेस के अधीन), एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांदीमल, चरित असलांका, निरोशन डिकवेला, चमिका करुणारत्ने, रमेश मेंडिस (चोट की वजह से नहीं खेलेंगे), लाहिरु कुमारा, सुरंगा लकमल, दुशमंथा चमीरा, विश्व फर्नांडो, जेफरी वांडरसे, प्रवीण जयविक्रेमा, लसिथ एम्बुलडेनिया।