सनराइजर्स हैदराबाद ने रचा इतिहास, RCB का 11 साल पुराना रिकार्ड तोड़ा, IPL में बनाए 277 रन

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: सनराइजर्स हैदराबाद ने बुधवार को नया इतिहास रचा है। इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल बोर्ड पर लगाया। आईपीएल के आठवें मुकाबले में SRH ने मुंबई के खिलाफ 20 ओवर में 3 विकेट पर 277 रन बनाए। इसके साथ ही हैदराबाद ने आरसीबी का 11 साल पहले का रिकार्ड भी तोड़ भी तोड़ दिया है। आरसीबी ने 2013 में 263 रनों का टोटल बनाया था।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया। हालांकि ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि पहले बैटिंग करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 277 रन बना लिए। हैदराबाद की इस ताबड़तोड़ पारी की शुरुआत ट्रेविस हेड ने शुरुआत की। हैदराबाद को ट्रेविस हेड और मयंक अग्रवाल अच्छी शुरुआत दिलाई। जिसको अभिषेक शर्मा और हेनरिक क्लासेन ने आगे बढ़ाया। इस मैच में क्लासेन ने 34 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।

उनके अलावा अभिषेक ने 3 चौके और 7 छक्कों की मदद से 23 गेंदों में 63 रन और हेड ने 9 चौके और 3 छक्कों की मदद से 24 गेंदों में 62 रन बनाए। क्लासेन और एडन मार्करम ने चौथे विकेट के लिए 116* (55) रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान क्लासेन ने 235.29 के स्ट्राइक रेट से 80 और एडन मार्करम ने 28 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाकर नाबाद 42 रन स्कोर किए।