Team India
Photo: BCCI

Loading

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोमवार को ICC ODI वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी है। टीम की कप्तानी केएल राहुल और रविंद्र जडेजा को उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टीम में रविचंद्रन अश्विन समेत कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।

रोहित और विराट को आराम

केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में ही भारत की कप्तानी करेंगे। रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पंड्या को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया। यह दोनों स्टार खिलाड़ी तीसरे वनडे में खेलते नज़र आएंगे। इस सीरीज में इस बात का फैसला हो जाएगा कि ICC की वनडे रैंकिंग में नंबर वन टीम कौन है। इस सीरीज को जीतने वाली टीम ही नंबर वन टीम बनकर बाकी टीमों को टक्कर देगी।

नए चेहरों को मौका

चयनकर्तओं ने चोटिल श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर, आर आश्विन और प्रसीद कृष्णा को टीम में शामिल किया है। हालांकि, संजू सेमसन को टीम में जगह नहीं मिली है। उन्हें फिर निराशा हाथ लगी है। बता दें कि रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, वाशिंगटन सूंदर, आर अश्विन और प्रसिद्ध कृष्णा वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं है।

भारत वर्ल्ड कप जितने का प्रबल दावेदार

भारत ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर आठवीं बार एशिया कप अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते के बाद टीम इंडिया यह मोमेंटम जारी रहना चाहेंगी। एशिया कप 2023 जीतने के बाद भारतीय टीम को वनडे विश्व कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

पहले दो वनडे के लिए टीम इंडिया:

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), रुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, वाशिंगटन सुंदर, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. शमी, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा

तीसरे और अंतिम वनडे के लिए टीम इंडिया:

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या, (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल*, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मो. शमी, मो. सिराज

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मार्नस लाबुशेन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट , स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया 2023: पूरा कार्यक्रम

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, पहला वनडे: 22 सितंबर 2023 (शुक्रवार), दोपहर 1:30 बजे मोहाली

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, दूसरा वनडे: 24 सितंबर 2023 (रविवार), दोपहर 1:30 बजे इंदौर

भारत Vs ऑस्ट्रेलिया, तीसरा वनडे: 27 सितंबर 2023 (बुधवार), दोपहर 1:30 बजे राजकोट