Hardik Pandya issues clarification in the matter of seizure of 5 crore vehicles, said - I myself went to the customs counter of the airport
File Photo

    Loading

    दुबई. आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सुपर 12 के ग्रुप दो मैच में रविवार को यहां पाकिस्तान (Pakistan) ने भारत (India) को 10 विकेट से हराकर बड़ी जीत हासिल की है। वहीं भारत के लिए और एक बुरी खबर है। भारत के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को मैच के दौरान कंधे में चोट लग गई जिसके कारण वह फील्डिंग के लिए नहीं उतरे। उनकी जगह ईशान किशन ने फील्डिंग की। 

    पंड्या को एहतियातन स्कैन के लिए भेजा गया है। बीसीसीआई की मीडिया टीम ने कहा, “हार्दिक पंड्या को बल्लेबाजी के दौरान दाहिने कंधे में चोट लगी। वह स्कैन के लिये गए हैं।” 

    मालूम हो कि भारत को अब अगला मैच 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। अगर हार्दिक पंड्या की चोट चिंताजनक रहती है तो टीम में उनकी जगह ईशान किशन को शामिल किया जा सकता है। एक्सपर्ट्स की मानें तो अगले मैच में हार्दिक पंड्या को आराम दिया जाएगा। साथ ही टीम में काफी बदलाव होने की उम्मीद है।