KL Rahul और Quinton de Kock की जोड़ी ने रचा इतिहास, सलामी साझेदारी में बनाया सबसे बड़ा स्कोर

    Loading

    बुधवार, 18 मई को IPL 2022 के 66वें मुकाबले में KKR और LSG की टीम मैदान में उतरी। पहले बल्लेबाज़ करने उतरी LSG की टीम के सलामी बल्लेबाजों की जोड़ी केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक (KLRahul – Quinton De Kock) ने ऐतिहासिक पारी खेली और IPL के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमा बनाया।

    इस ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 210 रनों की बहुत विशाल साझेदारी निभाई, जो IPL में पहले विकेट के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप है। दोनों बल्लेबाजों ने KKR के बोलर्स की गेंदों की बखिया उधेड़ कर रख दीं। इस मैच में क्विंटन डि कॉक ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ करते हुए 70 गेंदों में सेंचुरी ठोकते हुए कुल 140 रन बनाए और नॉट आउट रहे।

    इस मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul Captain LSG) ने 51 गेंदों में 68 रन बनाए और वो भी नॉट आउट रहे। KKR को जीत के लिए 221 रनों का विशाल टारगेट मिला। गौरतलब है कि, क्विंटन डि कॉक (Quinton de Kock Wicket-keeper Batter) ने 59 गेंदों में ही सेंचुरी ठोक दी थी। IPL में यह उनकी दूसरी सेंचुरी है। IPL 2016 में उनकी पहली सेंचुरी आई थी RCB के खिलाफ़।

    IPL के इतिहास में सबसे बड़ी सलामी साझेदारी

    1. 210* रन – क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) और केएल राहुल (KL Rahul) की सलामी जोड़ी (IPL 2022)।

    2. 185 रन – जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और डेविड वार्नर (David Warner) की सलामी जोड़ी (IPL 2019)।

    3. 184* रन – गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और क्रिस लिन (Chris Lynn) की सलामी जोड़ी (IPL 2017)।