This has been the ODI records of Babar Azam and Virat Kohli in the last 5 years, see the figures of two greats of cricket

    Loading

    -विनय कुमार

    विराट कोहली बीते करीब 3 साल से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। इंग्लैंड के दौरे में भी उनका बल्ला करीब-करीब खामोश ही नजर आया। टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी को लेकर सवाल खड़े होने लग गए। ऐसे समय में पाकिस्तान  के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज़ बाबर आज़म (Babar Azam) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को हिम्मत दी है। 

    बाबर आज़म ने विराट के सपोर्ट में एक ट्वीट किया। उन्होंने कोहली के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा – “यह वक्त भी गुजर जाएगा। स्टे स्ट्रांग।”

    पिछले 5 सालों में वनडे इंटरनेशनल में Babar Azam और Virat Kohli

    2018 से लेकर अब तक पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म ने कुल 53 मैच खेले हैं। और, भारत के पूर्व धांसू कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 59 मैच खेले हैं।

    ODI में Babar Azam के पिछले 5 साल

    • साल 2018 : 18 मैचों में 509 रन
    • साल 2019 : 20 मैचों में 1092 रन
    • साल 2020 : 3 मैचों में 221 रन
    • साल 2021 : 6 मैचों में 405 रन
    • साल 2022 * : 6 मैचों में 457 रन

    बाबर आज़म ने कुल मिलाकर 53 ODI मैचों में 2684 रन बनाए हैं। इसमें 10 सेंचुरी और 12 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। इस दरम्यान बाबर आज़म 3 बार बिना खाता खोले आउट हुए।

    ODI में Virat Kohli के पिछले 5 साल

    • साल 2018 : 14 मैचों में 1202 रन
    • साल 2019 : 26 मैचों में 1377 रन
    • साल 2020 : 9 मैचों में 431 रन
    • साल 2021 : 3 मैचों में 129 रन
    • साल 2022 * : 7 मैचों में 158 रन

    विराट कोहली (Virat Kohli) ने बीते 5 सालों में कुल खेले 59 ODI मैचों में 3297 रन बनाए हैं। जिसमें 11 सेंचुरी और 19 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। कोहली भी इस दरम्यान 3 बार बिना खाता खोले आउट हुए।