
न्यूजीलैंड की टीम भारत के दौरे पर आ रही है। इस दौरे में भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3-3 मैचों की वनडे (New Zealand vs India ODI Series, 2023) और T20I सीरीज (NZL vs IND T20I Series, 2023) खेली जाएगी। T20I Series में न्यूज़ीलैंड की कप्तानी ऑल-राउंडर मिशेल सैंटनर (Mitchell Santner Captain) करेंगे।
गौरतलब है कि लेफ्ट आर्म स्पिनर बेन लिस्टर (Ben Lister) पहली बार टीम में शामिल किए गए हैं। आपको याद दिला दें कि बेन लिस्टर ने पिछले साल 2022 में भारत में खेली गई India-A vs New Zealand-A सीरीज में डेब्यू किया था। इस द्विपक्षीय सीरीज में सबसे पहले वनडे सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मैच 18 जनवरी को हैदराबाद में खेला जाएगा। वनडे सीरीज के समाप्त होने के बाद 3 मैचों की T20I सीरीज खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला 27 जनवरी को रांची में होगा।
India vs New Zealand ODI Series, 2023 का शेड्यूल
- पहला मैच : 18 जनवरी, हैदराबाद, दोपहर 1:30 बजे
- दूसरा मैच : 21 जनवरी, रायपुर, दोपहर 1:30 बजे
- तीसरा मैच : 24 जनवरी, इंदौर, दोपहर 1:30 बजे
India vs New Zealand T20I Series, 2023 का शेड्यूल
- पहला मैच : 27 जनवरी, रांची, शाम 7: 30 बजे
- दूसरा मैच : 29 जनवरी, लखनऊ, शाम 7: 30 बजे
- तीसरा मैच : 1 फरवरी, अहमदाबाद, शाम 7: 30 बजे
-विनय कुमार