U19 world cup final Sachin Tendulkar praised U19 Indian cricket team, said this special thing

हाल ही में सचिन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है।

    Loading

    नई दिल्ली, भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच आज अंडर 19 वर्ल्ड कप का फ़ाइनल (U19 World Cup Final) मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 6 :30 से खेला जाएगा। आज के फ़ाइनल मैच पर सभी की नज़रे टिकी हुई है। इसी दौरान क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम (U19 Indian Cricket Team) की तारीफ करते हुए उन्हें प्रोत्साहित किया है। 

    हाल ही में सचिन ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में सचिन ने अंडर 19 भारतीय क्रिकेट टीम को प्रेरित करते हुए कहा, “आप को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं क्योंकि करोड़ों लोग आपके साथ हैं। प्रेशर लेने से आप दब जाते और साथ पाने से ऊपर उठते हैं।”

    सचिन (Sachin Tendulkar) ने कई खिलाड़ियों के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद भी अच्छा क्रिकेट प्रदर्शन करने के लिए टीम की तारीफ की। सचिन ने आगे कहा कि चैंपियंस के पास हमेशा सब कुछ सबसे अच्छा नहीं होता बल्कि, वे अपने पास मौजूद हर चीज का सर्वोत्तम उपयोग करते हैं। 

    सचिन ने टीम को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि यह वह समय है आप किसका इंतजार कर रहे थे। यह समय है व्यक्तित्व के साथ रहने का और अपने आप को व्यक्त करने का।

    भारतीय टीम:
    यश धुल (कप्तान), हरनूर सिंह, अंगकृष रघुवंशी, शेख रशीद, निशांत सिंधू, सिद्धार्थ यादव, अनीश्वर गौतम, मानव पारख, कौशल ताम्बे, राजवर्धन हंगरगेकर, विकी ओस्तवाल, गर्व सांगवान, दिनेश बाना, आराध्य यादव, राज बावा, वासु वत्स, रवि कुमार।

    इंग्लैंड की टीम:
    टॉम प्रेस्ट (कप्तान), जॉर्ज बेल, जोशुआ बॉयडेन, एलेक्स होर्टन, रेहान अहमद, जेम्स सेल्स, जॉर्ज थॉमस, थॉमस एस्पिनवाल, नाथन बर्नवेल, जैकब बेथेल, जेम्स कोलेस, विलियम लक्सटन, जेम्स रियू, फतेह सिंह, बेंजामिन क्लिफ।