Virat Kohli Record in World Cup 2023

Loading

अहमदाबाद: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले (IND vs AUS World Cup 2023 Final) में विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। कोहली क्रिकेट इतिहास में एक विश्व कप में 750+ रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही विश्व कप इतिहास में कोहली उन खिलाडियों के लिस्ट में शामिल हो गए है। जिन्होंने सेमी फाइनल और फ़ाइनल में 50+ स्कोर बनाया है। इसके साथ ही विश्व कप में लगातार पांच बार 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी में भी शुमार हो गए है। कोहली ने साल 2019  में भी यह रिकॉर्ड बनाया था।  

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप 2023 में बनाए में सर्वाधिक रन

विराट कोहली इस विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों के लिस्ट में पहले नंबर पर है। उन्होंने 11 पारियों में 95.62 के औसत के साथ सर्वाधिक 765 रन रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने तीन शतक और 6 अर्धशतक लगाए है। इस विश्व कप में कोहली का स्ट्राइक रेट 90.31 रहा।   

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने विश्व कप में लगातार पांच बार 50+ स्कोर बनाने के उपलब्धि दो बार हासिल की है।  किंग कोहली ने साल 2019  के वर्ल्ड कप और इस साल खेले जा रहे 2023 के एकदिवसीय विश्व कप में भी यह कारनामा अपने नाम किया है। सबसे पहले यह उपलब्धि स्टीव स्मिथ ने अपने नाम की थी। उन्होंने 2015 के वर्ल्ड कप में लगातार पांच बार 50+ स्कोर बनाया था। 

विश्व कप में लगातार पांच बार 50+ स्कोर

2015 में 5 स्टीव स्मिथ

2019 में 5 विराट कोहली

2023 में 5 विराट कोहली

वर्ल्ड कप के इतिहास में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबलों में 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों में भी विराट कोहली शामिल हो गए है। सबसे पहले यह उपलब्धि माइक ब्रेयरली ने साल 1979  में हासिल की थी। वहीं, डेविड बून ने 1987 के विश्व कप में सेमी और फाइनल मुकाबलों में 50+ स्कोर बनाया था।  

विश्व कप संस्करण में सेमी और फ़ाइनल दोनों में 50+ स्कोर

माइक ब्रेयरली (1979)

डेविड बून (1987)

जावेद मियांदाद (1992)

अरविंदा डी सिल्वा (1996)

ग्रांट इलियट (2015)

स्टीव स्मिथ (2015)

विराट कोहली (2023)