Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs ENG Test Series) का आगाज 25 जनवरी से होने वाला है। हैदराबाद (Hyderabad) में होने वाले पहले मुकाबले से पहले टीम इंडिया (Team India) को बड़ा झटका लगा है। इस सीरीज के शुरूआती दो मुकाबलों में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई (BCCI) ने दी है। 

बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी की है कि, ‘विराट कोहली ने निजी कारणों का हवाला देते हुए बोर्ड से इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के पहले दो टेस्ट से हटने का अनुरोध किया है। विराट ने कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और चयनकर्ताओं से इस संबंध में बात की है। कोहली ने इस बात पर जोर दिया है कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है।’

इतना ही नहीं भारतीय कंट्रोल क्रिकेट बोर्ड ने आगे कहा, ‘बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है। बोर्ड और टीम प्रबंधन ने स्टार बल्लेबाज को अपना समर्थन दिया है और टीम के बाकी सदस्यों से टेस्ट सीरीज में सराहनीय प्रदर्शन करने का पूरा भरोसा है।’ साथ ही बोर्ड ने फैंस से अनुरोध किया है कि करता है कि वे विराट कोहली की प्राइवेसी का सम्मान करें। जल्द ही विराट के रिप्लेसमेंट का ऐलान किया जाएगा।’

जानकारी के लिए बता दें कि टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच 25 जनवरी से खेला जाएगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम, उप्पल में होना है। भारतीय टीम और इंग्लैंड की टीमहैदराबाद पहुंच चुकी है। ऐसे में अब विराट की जगह पर किसे टीम इंडिया में मौका मिलता है ये देखने योग्य होगा।