
नई दिल्ली: भारतीय दिग्गज खिलाड़ी इस समय रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) में खेलते हुए नज़र आ रहे हैं। रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, इरफान पठान, सुरेश रैना जैसे दिग्गज अपना जलवा दिखा रहे है। वहीं, मैदान पर कमाल दिखाने के बाद यह सभी खिलाड़ी मस्ती भी करते है। ऐसा ही एक मस्ती करने का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) जमकर डांस और मस्ती करते हुए नज़र आ रहे हैं।
Having fun with two legendary singers 🎤 @IrfanPathan @ImRaina 🎶 and of course the legend of legends @sachin_rt 👑 @munafpa99881129 @ManpreetGony @pragyanojha #roadsafetyworldseries #indialegends pic.twitter.com/wjP31UcYVZ
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 12, 2022
दरअसल, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज (Road Safety World Series) के मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नज़र आए। इस पार्टी में सबकी नज़र युवराज सिंह पर थी। उन्होंने अपने डांस से सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। युवराज सिंह (Yuvraj Singh) ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उनके साथ भारतीय दिग्गज नज़र आ रहे हैं। युवी ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘दो दिग्गज गायक इरफान पठान और सुरेश रैना और निश्चित रूप से लीजेंड्स के लीजेंड सचिन तेंदुलकर के साथ मस्ती।’
And we had the most expensive cheerleader in Yuvraj Singh. What a night 🤗
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 12, 2022
युवी (Yuvraj Singh) के इस वीडियो पर इरफ़ान पठान ने भी अनोखे अंदाज़ में कमेंट किया है। इरफान ने कहा कि, ‘हमारे पास युवराज सिंह के रूप में सबसे महंगा चीयरलीडर था। शानदार रात।’ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की बात करें तो, कानपुर, इंदौर, देहरादून और रायपुर में मैच खेले जाएंगे। कानपुर में इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच टूर्नामेंट का पहला मैच खेला गया था। जिसमें सचिन तेंदुलकर की टीम ने 61 रन से जीत दर्ज की।