Welsh Fire beat Birmingham Phoenix, Stephen Eskinazi became Player of the Match

Loading

गुरुवार, 10 अगस्त की देर रात The Hundred Men’s Competition, 2023 Cricket Tournament का चौथा मुकाबला Edgbaston, Birmingham के मैदान में  Birmingham Phoenix और Welsh Fire के बीच हुआ। इस मैच में Welsh Fire ने Birmingham Phoenix को 4 विकेट से हरा दिया। स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 और भारतीय समयानुसार रात 11 बजे आरंभ हुआ।

इस मैच में टॉस बर्मिंघम फीनिक्स ने जीता और पहले बल्लेबाज़ी ली। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए Birmingham Phoenix ने 100 गेंदों में 7 विकेट पर 112 रन बनाए और Welsh Fire को  जीत के लिए 113 रनों का टारगेट दिया। Birmingham Phoenix की तरफ़ से लियाम  लिविंग्सटन (Liam Livingston) ने 20 गेंदों में 2 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज़्यादा 28 रन बनाए। कोई भी खिलाड़ी 30 या 30+ का आंकड़ा नहीं बना सका। 

टारगेट को चेज़ करने मैदान में उतरी Welsh Fire की टीम ने 15 गेंद शेष रहते 85 गेंदों में ही 4 विकेट के नुकसान पर 116 रन बना लिए और जीत दर्ज़ की। सलामी बल्लेबाज़ Stephen Eskinazi ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ़ 18 गेंदों में 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से टीम  के लिए सबसे ज़्यादा 43 रन बनाए। इस बेहतरीन पारी के लिए उन्हें Player of The Match का पुरस्कार दिया गया।

इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरी दोनों टीमें

Birmingham Phoenix की प्लेइंग इलेवन 

Will Smeed, Ben Duckett, Moeen Ali (c), Liam Livingstone, Jamie Smith (wk), Dan Mousley, Shadab Khan, Benny Howell, Adam Milne, Tom Helm, Kane Richardson.

Welsh Fire की प्लेइंग इलेवन

Joe Clarke (wk), Luke Wells, Stephen Eskinazi, Tom Abell (c), Glenn Phillips, David Willey, Ben Green, Shaheen Afridi, Roelof van der Merwe, Haris Rauf, David Payne.

-विनय कुमार