west-indies-cricketer lendl-simmons-announces-retirement-from-international-cricket

    Loading

    नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज लेंडल सिमंस (Lendl Simmons Retirement) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। सिमंस ने वेस्टइंडीज (West Indies) के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में 3763 रन बनाए। कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) की फ्रेंचाइजी त्रिनबागो नाइट राइडर्स ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से लेंडल सिमंस के संन्यास लेने की जानकारी दी है। 

    25 जून 1985 को त्रिनिदाद में जन्में लेंडल सिमंस ने साल 2006 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था। सिमंस ने वेस्टइंडीज के लिए 68 वनडे मैचों में 31।58 के औसत से 1958 रन बनाए। जिसमें दो शतक और 16 अर्धशतक है। 

    हालांकि, सिमंस का टेस्ट करियर कुछ खास अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 8 मैचों में 17।37 की औसत से 278 रन बनाए। सिमंस वेस्टइंडीज की तरफ से से 68 टी20 मैच खेल चुके हैं,जिनमें उन्होंने 26।78 के एवरेज से 1527 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल में सिमंस 9 अर्धशतक लगाए है।

    आईपीएल की बात करें तो, लेंडल सिमंस ने 29 मैचों में 39।96 के एवरेज से 1079 रन बनाए। लेंडल सिमंस ने यह सभी मैच मुंबई इंडियंस की तरफ से खेले थे। आईपीएल 2014 में उन्होंने गजब का प्रदर्शन दिखाकर सबको हैरान कर दिया।  2014 के आईपीएल में सिमंस ने 13 मैचों में 56।28 के एवरेज 394 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने शतक भी जड़ा था।