Kuldeep Yadav
Photo: BCCI

Loading

प्रोविडेंस. वेस्टइंडीज ने भारत के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में मंगलवार को यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 159 रन बनाये। वेस्टइंडीज के लिए सलामी बल्लेबाज ब्रेंडन किंग ने 42 जबकि कप्तान रोवमन पोवेल ने 19 गेंद में नाबाद 40 रन का योगदान दिया। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार ओवर में 28 रन देकर तीन विकेट लिये।

गौरतलब है कि इस ताज़ा सीरीज के 3 अगस्त को Brian Lara Stadium, Tarouba Trinidad, में खेले गए WI vs IND 1st T20I Match, 2023  में वेस्ट इंडीज़ ने 4 रनों से जीत हासिल की थी। तो, बीते रविवार, 6 अगस्त को Providence Stadium, Georgetown, Guyana में खेले गए WI vs IND 2nd T20I Match, 2023 में वेस्ट इंडीज़ ने 2 विकेट से बाजी मारी। ऐसे में सीरीज में वापसी करने के लिए टीम इंडिया को यह मैच जितना बेहद जरुरी है। वहीं, वेस्ट इंडीज इस मैच को जीतकर सीरीज पर कब्ज़ा करना चाहेंगी।

भारत की T20I टीम

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार

वेस्ट इंडीज की T20I टीम

काइल मायर्स, ब्रैंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), रोस्टन चेस, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉय