Whose bat hit the most fours in IPL 2023, know the names and statistics of the top 10 fours of this season

Loading

IPL 2023 के ताज़ा सीजन में ग्रुप स्टेज के 70 के साथ दो प्ले ऑफ के मैच मिलाकर कुल 72 मैच खेले जा चुके हैं। इस सीजन में प्ले ऑफ में क्वालीफाई करने वाली टीमें रहीं- गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस। प्ले ऑफ के 4 में से 2 मैच खेले जा चुके हैं। पहले प्ले ऑफ मैच IPL 2023 Qualifire-1 मुकाबले में CSK vs GT का आमना सामना हुआ, जिसमें CSK ने GT को हराकर IPL 2023 Final Match में अपनी जगह पक्की कर ली।

वहीं, बीते बुधवार, 24 मई की रात IPL 2023 Eliminator Match खेला गया। चेन्नई के चिदंबरम अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में LSG vs MI भिड़ंत हुई और मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हरा दिया और अब फाइनल की दिशा में उसका अगला मुकाबला Gujarat Titans से होगा। आइए जानें अब तक खेले गए कुल 72 मैचों में किस टीम के किस बल्लेबाज़ ने सबसे ज्यादा चौके लगाए। साथ ही, जानें सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज़ों के नाम। 

IPL 2023 में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज

1. यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) RR

टोटल चौके 82

मैच खेले 14

बैटिंग इनिंग्स 14

2. डेवोन कॉनवे (Devon Conway) CSK

टोटल चौके 73

मैच खेले 15

बैटिंग इनिंग्स 14

3. शुभमन गिल (Shubman Gill) GT

टोटल चौके 71

मैच खेले 15

बैटिंग इनिंग्स 15

4. डेविड वॉर्नर (David Warner) DC

टोटल चौके 69

मैच खेले 14

बैटिंग इनिंग्स 14

5. विराट कोहली (Virat Kohli) RCB

टोटल चौके 65

मैच खेले 14

बैटिंग इनिंग्स 14

6. फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) RCB

टोटल चौके 60

मैच खेले 14

बैटिंग इनिंग्स 14

7. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) MI

टोटल चौके 58

मैच खेले 15

बैटिंग इनिंग्स 15

8.  इशान किशन (Ishan Kishan) MI

टोटल चौके 54

मैच खेले 15

बैटिंग इनिंग्स 15

9. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) PBKS

टोटल चौके 49

मैच खेले 11

बैटिंग इनिंग्स 11

10. ऋतुराज गायकवाड  (Ruturaj Gaikwad) CSK

टोटल चौके 43

मैच खेले 15

बैटिंग इनिंग्स 14

-विनय कुमार