will-smeed-as-he-becomes-the-first-man-to-score-a-100-in-the-hundred-history

    Loading

    नई दिल्ली: इंग्लैंड में ‘द हंड्रेड’ टूर्नामेंट (The Hundred) का दूसरे सीजन खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट में एक 20 साल के खिलाड़ी ने कमाल कर दिखाया है। 100 बॉल के टूर्नामेंट में 20 साल के विल समीद (Will Smeed) ने इतिहास रच दिया है। इस टूर्नामेंट में 100 रनों का आंकड़ा छूने वाला विल समीद पहला खिलाड़ी बन गया है।

    ‘द हंड्रेड’ (The Hundred) टी10 टूर्नामेंट है। इस 100 बॉल के मैच में हाफ सेंचुरी जड़ना बेहद बड़ी बात है, लेकिन शतक लगाना बेहद मुश्किल होती है। इस टूर्नामेंट में जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली जैसे कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं। लेकिन इनमें से किसी ने भी शतक नहीं लगाया है।  

    बुधवार को बर्मिंघम फोनिक्स और सदर्न ब्रेव के बीच मैच खेला गया। इस मैच में बर्मिंघम फीनिक्स की ओर से खेलते हुए विल समीद (Will Smeed) ने यह कारनामा कर दिखाया है। उन्होंने 50 गेंदों पर 101 रनों की इस नाबाद पारी खेली। जिसमें 8 चौके और 6 छक्के शामिल है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202 का रहा। समीद की इस धमाकेदार पारी के वजह से बर्मिंघम फीनिक्स ने 53 रनों की बड़ी जीत दर्ज की। इस तरह वह  100 बॉल के मैच में में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। 

    मैच की बात करें तो, बर्मिंघम फोनिक्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 176 रन बनाए। इस टीम के कप्तान मोईन अली हैं। इस टीम में लियाम लिविंगस्टोन और मैथ्यू वेड भी खेल रहे हैं। बर्मिंघम फोनिक्स द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी सदर्न ब्रेव की पूरी टीम 85 गेंदों पर 123 रन बना सकी।