चेन्नई में अफगानिस्तान और पाकिस्तान होगा आमने-सामने, अफगान कोच ने जताई जीत की उम्मीद

Loading

नई दिल्ली: विश्व कप (World Cup 2023) में सोमवार 23 अक्टूबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान (AFG vs PAK) के बीच मुकाबला खेला जाना है। यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। ऐसे में अफगानिस्तान के मुख्य कोच जोनाथन ट्रॉट को उम्मीद है कि उनकी टीम सोमवार पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज कर, इस टूर्नामेंट में अपने अभियान को बरक़रार रखेगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों टीमों के बीच कड़ी प्रतिद्वंदिता रही है, जिससे यह मैच बेहद रोमांचक होने वाला है। 

मैच की पूर्व संध्या पर ट्रॉट ने कहा- ‘मेरा मानना है कि यह पाकिस्तान के खिलाफ अफगानिस्तान के लिए कड़ी प्रतिद्वंदिता रही है, जो उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित करती है। यह ऐसी प्रतिद्वंदिता है जिसको लेकर अतीत में काफी जुनून रहा है। मुझे पूरा विश्वास है कि कल आपको रोमांचक मैच देखने को मिलेगा। यही इस मैच की रोमांचकता है। दोनों टीम एक दूसरे का सम्मान करती हैं, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाड़ी जीत के लिए बेताब हैं।’

जानकारी के लिए बता दें कि, वनडे विश्व कप में अब तक पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच एक ही मुकाबला खेला गया है, जिसमें पाकिस्तान ने बाज़ी मारी है। अब दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत 2023 के वनडे विश्व कप में होगी। ऐसे में दोनों के बीच होने वाली जंग काफी दिलचस्प हो सकती है। 

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, सऊद शकील, सलमान आगा, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, शाहीन शाह अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ, उसामा मीर।

अफगानिस्तान: हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़, इब्राहिम जादरान, रियाज हसन, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, इकराम अलीखिल, अजमतुल्लाह उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, अब्दुल रहमान, नवीन उल हक।