PIC Credit: X
PIC Credit: X

Loading

नई दिल्ली: पुणे के एमसीए स्टेडियम (MCA Stadium Pune) में भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) का मुकाबला खेला जा रहा है। इस बार वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के इस टूर्नामेंट में बहुत कुछ अलग देखने मिल रहा है। ऐसा ही कुछ इस मुकाबले में भी देखने मिला, जो आमतौर पर देखने नहीं मिलता है। दरअसल बंगलदेश के खिलाफ भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली गेंदबाजी (Virat Kohli Bowling) करते हुए दिखाई दिए। यह तब हुआ जब हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya Injured) चोटिल हुए और उनके ओवर के बचे हुए गेंद करने विराट कोहली आए। 

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि, हार्दिक पांड्या 9वें ओवर में केवल 3 गेंद डालकर चोटिल हो गए। उन्होंने बचे हुए गेंद डालने की कोशिश की लेकिन वह असमर्थ थे। ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने विराट कोहली के हाथों में गेंद थमा दी, जिसे देखकर सभी के होश उड़ गए। कोहली ने फिर बचे हुए 3 गेंद डाले। बांग्लादेश के खिलाफ आज विराट कोहली ने 6 साल के बाद गेंदबाजी की है। इस दौरान पूरा स्टेडियम कोहली-कोहली के नारे से गूंज उठा। 

जानकारी के लिए बता दें कि, विराट कोहली बांग्लादेश के खिलाफ खेलना काफी पसंद करते हैं। इस टीम के खिलाफ उनके रिकार्ड्स भी काफी शानदार हैं। वह इस टूर्नामेंट भी काफी आक्रामक नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस समय विराट कोहली अपनी बेहतरीन फॉर्म में हैं। ऐसे में आज बांग्लादेश के खिलाफ फैंस उनकी बड़ी पारी की भी उम्मीद कर रहे हैं।  

मुकाबले की बात करें तो, बांग्लादेश ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। आज बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन नहीं खेल रहे हैं। उनकी गैरमौजूदगी में नजमुल हसन शन्तो आज बांग्लादेश की कप्तानी कर रहे हैं। जबकि हसन की जगह नासुम अहमद को टीम में शामिल किया गया है। वहीं, भारत ने कोई बदलाव नहीं किया।