Kagiso Rabada 500 International Wicket
कगिसो रबाडा (PIC Credit: X)

Loading

नवभारत स्पोर्ट्स डेस्क: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट (IND vs SA 1st Test) खेला जा रहा है। इस मैच में भारत टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरा। जहां अफ़्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों को एक के बाद एक पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने तो भारत की बैटिंग लाइन को बिगाड़ते हुए पांच विकेट अपने नाम किए। इतना ही नहीं गेंदबाज ने 500 इंटरनेशनल विकेट भी पूरे कर लिए हैं। 

28 साल के कगिसो रबाडा ने भारत के खिलाफ जादुई गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों को आउट किया है। रबाडा अपनी स्पीड को सटीक लाइन लेंथ के लिए जाने जाते हैं। ऐसे में उन्होंने भारत के खिलाफ टेस्ट में पहले ही दिन अपनी शानदार गेंदबाजी से अफ्रीका को बहुत फायदा पहुंचाया है। 

रबाडा के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 60 टेस्ट, 101 वनडे और 56 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। टेस्ट की 108 पारियों में उन्होंने 22.34 की औसत से 280 विकेट अपने नाम लिए हैं, जिसमें बेस्ट इनिंग्स फिगर 7/112 का रहा है। वहीं वनडे की 99 पारियों में उन्होंने 27.77 की औसत से 157 विकेट हासिल किए हैं। जिसमें उनका बेस्ट 6/16 का रहा है। वहीं टी20 इंटरनेशनल की 56 पारियों में रबाडा ने 29.87 की औसत से 58 विकेट झटके हैं। जिसमें 3/20 उनका बेस्ट रहा है।