China Open 2023 Satwiksairaj Rankireddy and Chirag Shetty suffer shock exit in Round of 32 as Indian challenge comes to an end

Loading

चांग्झू (चीन): राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन जोड़ी सात्विक साइराज रंकीरेड्डी (Satwiksairaj Rankireddy) और चिराग शेट्टी (Chirag Shetty ) के पहले दौर में हारने के साथ ही चाइना ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट (China Open 2023) में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई। दूसरी रैंकिंग वाली भारतीय जोड़ी को दुनिया की 13वें नंबर की इंडोनेशियाई टीम मोहम्मद शोहिबुल फिकरी और मौलाना बागास ने 21 . 17, 11 . 21, 21 . 17 से हराया। 

मिश्रित युगल में एन सिक्की रेड्डी और रोहन कपूर भी पहले दौर में मलेशिया के चेन तांग जी ओर तोह ई वेइ से 15 . 21, 16 . 21 से हार गए। भारत का कोई भी खिलाड़ी दूसरे दौर में नहीं पहुंच सका । एशियाई खेलों से ठीक पहले इस प्रदर्शन से सात्विक और चिराग को निराशा हुई होगी जिन्होंने इस सत्र में स्विस ओपन सुपर 300, कोरिया ओपन और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था। 

विश्व चैम्पियनशिप कांस्य पदक विजेता एच एस प्रणय भी पहले दौर में मलेशिया के एंग जी योंग से हार गए थे। वहीं राष्ट्रमंडल खेल चैम्पियन लक्ष्य सेन भी पहले दौर में ही डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसेन से हार गए थे।(एजेंसी)