
मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) अपनी मंगेतर इली सिद्दीकी (Illi Siddique)के साथ बुधवार को जालंधर में शादी के बंधन में बंध गए।
नयी दिल्ली. पिछले कई दिनों में कई स्टार्स और खिलाड़ी शादी के बंधन में बंध गए हैं। इसी बीच खबर मिली है कि भारतीय हॉकी (Indian Hockey) टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) ने भी शादी रचा ली है। मनप्रीत सिंह (Manpreet Singh) अपनी मंगेतर इली सिद्दीकी (Illi Siddique)के साथ बुधवार को जालंधर में शादी के बंधन में बंध गए। बता दे कि मनप्रीत सिंह की बीवी मलेशिया (Malaysia) की रहने वाली है।
View this post on Instagram
मनप्रीत (Manpreet Singh) और इली 8 साल से एक दूसरे को जानते हैं। साल 2012 में मलेशिया (Malaysia) में खेला गया सुल्तान जोहोर कप जूनियर हॉकी टूर्नामेंट के दौरान दोनों की मुलाकात हुई थी। उस समय मनप्रीत भारतीय जूनियर टीम के कप्तान थे।
View this post on Instagram
जालंधर (Jalandhar) के मीठापुर में रहने वाले मनप्रीत (Manpreet Singh) ने इली के साथ जीटीबी नगर गुरूद्वारे में शादी की। कोरोना वायरल के चलते उनकी शादी में केवल घर वाले और करीबी दोस्त ही मौजूद थे। इसके अलावा, मनप्रीत की शादी में उनके खिलाड़ी दोस्त मनदीप सिंह, तलविंदर सिंह, वरूण कुमार, दिलप्रीत सिंह, गुरसाहिबजीत सिंह और शमशेद सिंह शामिल हुए थे।
View this post on Instagram
मालूम हो कि हाल ही में भारतीय टीम (Indian Hockey Team) का बेंगलुरू के भारतीय खेल प्राधिकरण केंद्र स्थित अभ्यास शिविर खत्म हुआ है। लॉकडाउन के दौरान सभी खिलाड़ी इसी केंद्र पर थे। वहीं, मनप्रीत के साथ 6 हॉकी खिलाड़ी अगस्त में कोरेाना पॉजिटिव भी पाये गए थे।
View this post on Instagram