
बासेल, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल (Saina Nehwal) शुरुआती बढ़त के बावजूद यहां महिला एकल के दूसरे दौर में मलेशिया (Malaysia) की किसोना सेल्वादुरे (Kisona Selvaduray) से हारकर स्विस ओपन से बाहर हो गईं।
विश्व रैंकिंग (World Ranking) में 23वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी (Indian Plyers) ने पहला गेम जीता लेकिन वह अपनी लय बरकरार नहीं रख पायी और गुरुवार की रात को खेले गये इस मैच में 64वीं रैंकिंग की अपनी प्रतिद्वंद्वी से 21-17, 13-21, 13-21 से हार गई।
इससे पहले दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू (PV Sindhu) और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता किदांबी श्रीकांत सहित चार भारतीय खिलाड़ियों ने अपने अपने वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी। (एजेंसी)