javelin thrower-neeraj-chopra-says-much-fans-expectation-astonished-them

    Loading

    नयी दिल्ली: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने हाल ही में डायमंड लीग (Diamond League) का ख़िताबी अपने नाम कर लिया है। नीरज चोपड़ा ऐसा करने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने है। यह बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद भारतीय फैंस काफी उत्साहित हैं। वहीं, नीरज ने सब का धन्यवाद अदा करते हुए अपनी दिल की बात बताई है।

    नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने अपनी दिल की बात बताते हुए कहा, कई बार फैंस खेल को समझ नहीं पाते। उन्हें हर बार सिर्फ गोल्ड मेडल ही चाहिए लेकिन यह संभव नहीं है। डायमंड लीग की जीत के बाद नीरज ने कहा, ‘हमारे यहां थोड़ी यह दिक्कत है कि सबको गोल्ड ही चाहिए। बस एक ही मेडल है, सिर्फ गोल्ड ही लाना है। फैंस के लिए समझना जरूरी है कि एथलेटिक्स कैसा खेल है। इसमें कितने खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं। प्रतियोगिता का स्तर काफी ऊंचा होता है। तभी वह समझ पाएंगे कि हम पर काफी दबाव होता है।’

    उन्होंने कहा, ‘अभी जब मैंने सिल्वर मेडल जीता वर्ल्ड चैंपियनशिप में तो लोग कह रहे थे इस बार क्या हो गया। गोल्ड क्यों नहीं जीता। इन चीजों को बदलना होगा। उस स्तर पर खेलना भी बड़ी बात है उन खिलाड़ियों को भी समर्थन की जरूरत है। तभी खिलाड़ियों पर दबाव पर कम होगा।’